प्रयागराज/सतना. पश्चिम मध्य रेलवे के सतना स्टेशन पर दूरंतो एक्सप्रेस में टीटीई व ट्रेन मैनेजर के बीच हुआ विवाद ट्रेन के प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुंचने पर जमकर संघर्ष में बदल गया, जहां ट्रेन मैनेजर के समर्थन में अन्य ट्रेन मैनेजर्स बड़ी संख्या में जमा हो गये और टीटीई को जमकर पीटा, इस दौरान आरपीएफ मूकदर्शक बनी रही. मामले को रेल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.
बताया जा रहा है कि प्रयागराज आ रही मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस में टीटीई एमके पोद्दार की ड्यूटी सतना से प्रयागराज के लिए लगी थी. आरोप है कि टीटीई ने प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान गार्ड कोच में भी जांच की.
इस दौरान ट्रेन मैनेजर जगदीश प्रसाद ने इसका विरोध किया. वहीं से उनका विवाद बढ़ गया. झगड़े के बाद ट्रेन मैनेजर ने फोन पर इसकी सूचना प्रयागराज जंक्शन पर अपने कुछ साथियों को दी. दोपहर 12.50 बजे के आसपास जैसे ही दुरंतो प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची तो टीटीई को प्लेटफॉर्म पर उसके साथियों ने घेर लिया और थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए.
आरपीएफ के सामने की टीटीई की पिटाई
खास बात यह रही जिस समय टीटीई की पिटाई हो रही थी, वहां मौके पर आरपीएफ भी मौजूद रही. कुछ ही देर में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि बाद में आरपीएफ ने किसी तरह टीटीई को बचाया और थाने ले जाकर मेडिकल जांच कराई.
सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो से होगी आरोपियों की पहचान
टीटीई की ओर से घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन देर शाम तक किसी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस बारे में सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला का कहना है कि यह मामला गंभीर है. सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की मदद से आरोपी कर्मचारियों की पहचान की जाएगी. डीओएम को जांच का निर्देश दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-