2025 में ऐसी है शनि ग्रह की चाल

2025 में ऐसी है शनि ग्रह की चाल

प्रेषित समय :19:28:20 PM / Fri, Apr 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

काल पुरुष के दंडाधिकारी शनिदेव 29 मार्च से मीन राशि में आ चुके है, शनि के बदलने से विश्व व्यवस्था में काफी बदलाव आएगा साथ ही सभी  राशियों और विश्व में इसका प्रभाव अवश्य पड़ेगा,2025 में ऐसी रहेगी शनि ग्रह की चाल ,आपे सभी को  ये तारीखें नोट कर लेनी चाहिए क्योंकि शनि महाराज किए हल्की सी हलचल भी  हर ओर विशेष परिवर्तन लाती है, आइए देखते है शनि ग्रह की  चाल 

*26 अप्रैल से शनिदेव खुद के नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद में भ्रमण करेंगे , शनि ग्रह का अपने ही नक्षत्र में भ्रमण विश्व के कामकाज को अच्छी गति देगा, विश्व के हालत सुधरेंगे, क्माकाज़ी लोगों और उद्योग धंधों को गति मिलेगी 

*13 जुलाई से शनिदेव वक्री होंगे  और 138 दिन तक यानी 28 नवंबर तक वक्री रहेंगे , शनिदेव का वक्री होना विश्व के कार्यों में बदलाव के संकेत दिया है, शनि के वक्री होने से आपके चलते कार्यों में रुकावटें आती है, इसलिए महत्वपूर्ण कार्यों को शनि ग्रह  के वक्री होने से पहले ही पूर्ण कर लेना चाहिए।
*पंडित चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु*(9893280184)
मां कामाख्या साधक, जन्म कुंडली विशेषज्ञ वास्तु शास्त्री

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-