साइबर आर्थिक अपराध नियंत्रण के लिए प्रोग्रामिंग डिजाइन करने पर विचार विमर्श

साइबर आर्थिक अपराध नियंत्रण के लिए प्रोग्रामिंग डिजाइन करने पर विचार विमर्श

प्रेषित समय :20:47:34 PM / Sat, Apr 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद (व्हाट्सएप- 8875863494). नरनारायण शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक का आयोजन चेयरपर्सन शास्त्री आत्म प्रकाश स्वामी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों को देश और विदेश के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानो से मार्गदर्शन व सहयोग उपलब्ध कराने के साथ ही साइबर आर्थिक अपराध नियंत्रण के लिए प्रोग्रामिंग डिजाइन करने पर विचार विमर्श कर अग्रिम कार्रवाई का निर्णय किया गया l  इस दौरान संस्थान में नवीन शैक्षिक सुविधाओं के विस्तार को लेकर भी प्रस्ताव पारित किए गए l
संस्थान में आयोजित बैठक में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य पूर्व न्यायाधीश एएल दवे, पूर्व डीजीपी एस एस खंडवावाला, सेवानिवृत्ति आईएएस एचके पटेल, निर्देशक SAC-ISRO डॉ निलेश देसाई, धारा लाइफ साइंस के निदेशक बाबूलाल पटेल, रोटोफिल्ट इंजीनियर्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर किशोर भाई मकवाना, लेखा विशेषज्ञ कौशिक भाई पटेल एवं संस्थान के उपाध्यक्ष धर्मेश वंडरा मौजूद रहे l

चेयरपर्सन शास्त्री आत्म प्रकाश स्वामीजी ने कहा कि तकनीकी सुविधा व नवाचारों के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं व मार्गदर्शन उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है और संस्थान में प्रायोगिक कार्य के लिए भी संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं l

उपाध्यक्ष धर्मेश वंडरा ने बताया कि संस्थान द्वारा फॉरेंसिक साइंस व साइबर सिक्योरिटी के अध्ययन को लेकर अब तक देश के प्रतिष्ठित 9 संस्थानों के साथ एमओयू किया गया है जिसमें डीएफएसएल, सहित विभिन्न विश्वविद्यालय के साथ फॉरेंसिक साइंस से संबंधित सरकारी व निजी प्रयोगशालाए भी शामिल है l उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थाओं व विश्वविद्यालय से संवाद व संपर्क किया जा रहा है ताकि संस्थान के विद्यार्थियों को और अधिक बेहतर शैक्षिक मार्गदर्शन उपलब्ध करवाना संभव हो सके l
संस्थान के निदेशक संजय शर्मा ने बैठक करवाई विवरण को लिपिबद्ध करते हुए संस्थान के भावी शैक्षिक कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी दी l उन्होंने बताया कि बैठक में बीटेक और एमटेक की अध्ययन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए भी चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया l बैठक में विशेष कारणों से भाग नहीं ले सके ट्रस्ट के अध्यक्ष शास्त्री पुरुषोत्तम प्रकाश स्वामी, चेयरपर्सन अदानी फाउंडेशन श्रीमती प्रीति अदानी एवं पूर्व निदेशक पूर्व डीजीपी गुजरात डॉ केशव कुमार द्वारा बैठक के निर्णय को लेकर सहमति व्यक्त करते हुए संस्थान द्वारा बेहतर शैक्षिक कार्यों के लिए प्रवर्तित योजनाएं पर संतोष व्यक्त किया l
बैठक का संचालन, आरंभ में स्वागत एवं अंत में आभार उपाध्यक्ष धर्मेश भंडारा ने किया l

दिशा निर्देश जारी....
बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक के बाद  फॉरेंसिक साइंस एवं साइबर सिक्योरिटी के अंतर्गत अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए बेहतर शैक्षिक मार्गदर्शन और व्यवस्थाओं को लेकर संस्थान के  प्राचार्य डॉ निकुंज ब्रह्मभट्ट  एवं  कैंपस डायरेक्टर संजय शर्मा ने स्टाफ प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर दिशा निर्देश प्रदान किए l इस दौरान संस्थान के प्रवक्ता डॉ गीता गुप्ता, डॉ प्रवेश शर्मा, डॉ शिवाली शाह, डॉ हरजीत सिंह, डॉ  शिवानी पंड्या, दिव्या पटेल, मिस हैप्पी सुथार एवं कुलदीप पुरोहित आदि ने अपने विषय से संबंधित जानकारी दी l

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-