पंजाब: सुखबीर बादल बने शिरोमणि अकाली दल के नए प्रधान, नई वर्किंग कमेटी भी गठित

पंजाब: सुखबीर बादल बने शिरोमणि अकाली दल के नए प्रधान

प्रेषित समय :14:44:50 PM / Sat, Apr 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अमृतसर. शिरोमणि अकाली दल की जनरल डेलीगेट बैठक के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल को पार्टी का नया प्रधान चुन लिया गया है. अमृतसर में श्री दरबार साहिब के परिसर में तेजा सिंह समुंदरी हाल में डेलीगेट्स ने नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया. नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा के साथ पदाधिकारी के अलावा नई वर्किंग कमेटी गठित की गई.
बैठक के दौरान सरदार बलविंदर सिंह ने सुखबीर सिंह बादल का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया, जिसे परमजीत सिंह सरना ने समर्थन दिया. इस प्रस्ताव का समर्थन महेश इंदर सिंह गरेवाल ने भी किया और मौजूद डेलीगेट्स ने सुखबीर सिंह बादल को अध्यक्ष बनाए जाने की मंज़ूरी दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-