पंजाब: अमृतसर में 27 अप्रैल को होगी गे-परेड, निहंगो सहित कई संगठनों ने दी कड़ी चेतावनी

पंजाब: अमृतसर में 27 अप्रैल को होगी गे-परेड

प्रेषित समय :18:48:26 PM / Sat, Apr 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अमृतसर. गुरु नगरी अमृतसर में 27 अप्रैल को शाम 5 बजे रोज गार्डन में गे-परेड आयोजित होने जा रही है. जिसे प्राइड मार्च का नाम दिया गया है. जिसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

इस परेड को लेकर अमृतसर में विवाद शुरू हो गया है. सिख और निहंग संगठनों ने चेतावनी दी है कि गुरुओं की इस नगरी में इस तरह की परेड नहीं होने दी जाएगी. अगर होती है तो किसी भी घटना का जिम्मेदार प्रशासन होगा. वायरल वीडियो के अनुसार, ये परेड 27 अप्रैल को शाम 5 बजे रोज गार्डन में आयोजित होगी. सिख संगठन के नेता परमजीत सिंह अकाली का कहना है कि अमृतसर सिख धर्म की पवित्र नगरी है और यह शहर श्री हरिमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) जैसी धार्मिक विरासत से जुड़ा हुआ है.

ऐसे में यहां इस प्रकार के आयोजनों को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया है. उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि प्रशासन इसके लिए आगे आए और इस कार्यक्रम को अमृतसर में होने से रोके. उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि प्रशासन ने आयोजन की अनुमति रद्द नहीं की, तो वे सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-