आज का दिनः रविवार, 13 अप्रैल 2025, इष्टि पर्व दुर्भाग्य दूर करके समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करनेवाला है!

आज का दिनः रविवार, 13 अप्रैल 2025, इष्टि पर्व दुर्भाग्य दूर करके समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करनेवाला है!

प्रेषित समय :20:32:52 PM / Sat, Apr 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

* पं. प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
* इष्टि- 13 अप्रैल 2025
धर्मधारणा के अनुसार- अन्वधान और इष्टि अनिवार्य पर्व हैं. अन्वधान के दिन- एक दिन का उपवास रखा जाता हैं और इष्ट के दिन यज्ञ करते हैं.
इस दिन भगवान श्रीविष्णु के भक्त उनका आह्वान करते हैं और व्रत कर उनकी पूजा करते हैं.
धर्मग्रंथों में भगवान श्रीविष्णु का एक नाम यज्ञ है, इष्टि के दिन इन्हीं भगवान श्रीविष्णु के निमित्त यज्ञ किया जाता है.
इस दिन प्रातःकाल पवित्र स्नान आदि करके साफ, स्वच्छ, धुले हुए वस्त्र धारण करें पूजा का संकल्प करें.
भगवान श्रीविष्णु तथा श्रीलक्ष्मी की पूजा करें तथा हवन करें, यथाशक्ति दान-पुण्य करें.
यह पर्व भौतिक सुख और अध्यात्मिक ज्ञान प्रदान करनेवाला है, दुर्भाग्य दूर करके समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करनेवाला है!
श्री त्रिपुरा सुंदरी दैनिक धर्म-कर्म पंचांग : 13 अप्रैल 2025
शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना चैत्र, पूर्णिमान्त महीना वैशाख, वार रविवार, पक्ष कृष्ण, तिथि प्रतिपदा, नक्षत्र चित्रा - 21:11 तक, योग हर्षण - 21:40 तक, करण बालव - 19:08 तक, द्वितीय करण कौलव, सूर्य राशि मीन - 03:30, (14 अप्रैल 2025) तक, चन्द्र राशि कन्या - 07:39 तक, राहुकाल 17:18 से 18:53, अभिजित मुहूर्त 12:08 से 12:58
दैनिक चौघडिय़ा- 13 अप्रैल 2025, रविवार

दिन का चौघड़िया
उद्वेग - 06:13 से 07:48
चर - 07:48 से 09:23
लाभ - 09:23 से 10:58
अमृत - 10:58 से 12:33
काल - 12:33 से 14:08
शुभ - 14:08 से 15:43
रोग - 15:43 से 17:18
उद्वेग - 17:18 से 18:53
रात्रि का चौघड़िया
शुभ - 18:53 से 20:18
अमृत - 20:18 से 21:43
चर - 21:43 से 23:07
रोग - 23:07 से 00:32
काल - 00:32 से 01:57
लाभ - 01:57 से 03:22
उद्वेग - 03:22 से 04:47
शुभ - 04:47 से 06:12
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज का दिन आनंद और उत्साह से बीतेगा. आज वैवाहिक जीवन का सुख प्रदान करेगा. अंतरंग संबंध भी बन सकते हैं. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. कोई महत्वपूर्ण कार्य करने से पहले शुभ चिंतकों से विचार कर लेना अच्छा रहेगा. कारोबार में साझेदारों से तालमेल बना रहेगा.

वृष राशि:- शुभ सूचना से आपका मन आनंदित रह सकता है. सुबह थोड़ी सुस्ती के बाद पूरे दिन सक्रिय रहेंगे. अगर छुट्टी पर घर में भी रहेंगे तो अधूरे काम संपन्न करेंगे. परिवार में सुखशांति और आनंद का वातावरण रहेगा. आपके प्रभाव की वजह से विरोधी शांत रहेंगे. शरीर के ऊपरी भाग में कुछ लोग तकलीफ महसूस कर सकते हैं.

मिथुन राशि:- राशि स्वामी बुध आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन उत्साहवर्धक रहेगा. कला एवं साहित्य में आपकी रुचि रहेगी. मन में कल्पना की तरंगे उठेंगी, मन ख्यालों में डूबा रहेगा. वाद-विवाद और चर्चा में भाग लेंगे.

कर्क राशि:- मानसिक रूप से उथल-पुथल महसूस करेंगे. आपकी मनःस्थिति नकारात्मक की ओर प्रेरित करेगी. परिवार में आपसी मतभेद और तालमेल की कमी हो सकती है. किसी बात को लेकर आप उलझन में रहेंगे. कुछ गैर जरूरी खर्चे भी आज हो सकते हैं. आपके लिए सलाह है कि नकारात्मक भावों को अपने पर हावी ना होने दें.

सिंह राशि:- आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी. उत्साह और आनंदपूर्वक दिन गुजरेगा. पारिवारिक जीवन में सुख और सहयोग प्राप्त होगा. कुछ साहसिक कदम भी आज उठा सकते हैं जो भविष्य में लाभ देंगे.

कन्या राशि:- आज के ग्रह गोचर जमा धन को बढ़ाने में सहायक है. अगर आप धन निवेश करना चाहें तो आज का दिन उत्तम रहेगा. कहीं रुका हुआ धन है तो वह मिल सकता है. नौकरी और व्यवसाय में अपनी वाणी और व्यवहार से आज लाभ प्राप्त कर सकते हैं. सगे संबंधियों से मधुर संबंध रहेंगे.

तुला राशि:- आज आप के ग्रहों की स्थिति मन में हलचल पैदा करेगी. आप कुछ ज्यादा ही उत्साहित नजर आएंगे. एक ही दिन में दुनिया बदल देंगे बस कुछ इसी तरह की मनः स्थिति रहेगी. अपने काम को क्रमबद्ध करके प्रयास करें इससे सफलता पाएंगे. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. खान-पान रुचिकर रहेगा और पारिवारिक जीवन में आनंदित होंगे.

वृश्चिक राशि:- सेहत का ध्यान रखें, मानसिक रूप से बेचैनी हो सकती है. अपने काम से काम रखें दूसरों के चक्कर में पड़ेंगे तो खुद ही परेशान होंगे. आज आप सुस्ती से भरपूर्ण रहोगे, और थकान की अनुभूति करवाएगा. पारिवारिक जीवन में मतभेद हो सकता है. आज जोखिम लेने से बचें.

धनु राशि:- आज  आप के लिए गोचर ग्रहों की स्थिति हर तरह से शुभ फलदायी रहेगा. आर्थिक क्षेत्रों में किया गया प्रयास सफल होगा. धन का निवेश कर सकते हैं, लाभ बढ़ेगा. पढ़ने लिखने मे छात्रों की रुचि रहेगी. ज्ञान विद्या का विकास होगा. कार्यक्षेत्र में अनुकूलता रहेगी. योजना बनाकर काम करें, सभी काम सफल होंगे.

मकर राशि:- राशि स्वामी शनि आज आप को कुछ अच्छा फल देगा जो आपके लिए अत्यंत शुभ फलदायी है. आज आप अपनी मेहनत और लगन से कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. अधिकारियों की कृपा रहेगी. व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता पाएंगे. मान-प्रतिष्ठा का भी लाभ मिल रहा है. जो लोग घर पर छुट्टी मना रहे हैं वह किसी न किसी कराण व्यस्त रहेंगे. सुख और आराम पर खर्च कर सकते हैं.

कुम्भ राशि:- आज आप का भाग्य आप को सफलता दिलाने में आगे रहेगा. प्रयास करते जाइए किस्मत मुस्कुराने के अवसर देती रहेगी. पहले से अटके और अधूरे काम भी आज पूर्ण कर सकते हैं. धर्म-कर्म के काम में रुचि रहेगी. किसी शुभ और मांगलिक काम में शमिल हो सकते हैं. कुछ लोग मंदिर और पवित्र स्थल की यात्रा भी कर सकते हैं.

मीन राशि:- चंद्रमा आज आप को कई हिस्सों से लाभ दिलाए गा, बनाएगा. स्वास्थ्य नरम रहेगा, सर्दी-जुकाम से परेशान हो सकते हैं. अगर आवश्यक ना हो तो यात्रा टालें. वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं. परिवार के साथ समय बिताएं, कोई नया काम आज शुरू ना करें. अचनाक से धन खर्च का कारण उत्पन्न हो सकता है.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-