अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है. मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है. आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है. मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा.
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है. इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं.
मूलांक 1
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 होगा. ऐसे में यह सप्ताह आपको मिले-जुले या औसत से कुछ हद तक कमजोर परिणाम भी दे सकता है. इस सप्ताह आपके तेवर कुछ बदले हुए रह सकते हैं. कभी कभार बेवजह में भी क्रोध देखने को मिल सकता है. इस कारण से भाइयों और मित्रों के साथ आपके संबंध थोड़े से कमज़ोर भी हो सकते हैं. इसी तरह ही जमीन जायदाद से संबंधित मामलों में सावधानी पूर्वक काम करने पर अनुकूल परिणामों की उम्मीद की जा सकेगी.
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा.
मूलांक 2
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा. इस सप्ताह विशेष की बात की जाए तो यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है. यद्यपि किसी भी मामले में कोई चिंता जैसी बात नहीं है लेकिन किसी भी मामले में लापरवाही बरतनी भी ठीक नहीं रहेगा. इस सप्ताह वरिष्ठों के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर चलने की जरूरत रहेगी. यदि आपका किसी से कोई काम है, तो उसे मामले में स्वयं ही जागरूक रहना है. साथ ही साथ जिस व्यक्ति के माध्यम से कम होना है उन्हें भी उचित समय पर याद दिलाकर काम करवाने का निवेदन करना है, न कि इस अहंकार में रहना है कि मैंने तो कह दिया है अब सामने वाला करे या न करे. क्योंकि अंक 1 का प्रभाव ऐसा ही संकेत कर रहा है कि यदि आप अहंकार का त्याग करके वरिष्ठों के सहारे कोई काम करेंगे तो उसमें आपको सफलता मिल जाएगी.
मूलांक 3
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 होगा. इस सप्ताह के अंक इस बात का संकेत कर रहे हैं कि मूलांक 3 वाले लोगों को इस सप्ताह अधिकांश मामलों में काफी हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं. पहले से चल रहे कामों को और अधिक गति देने में आप कामयाब हो सकेंगे. यदि आप नौकरीपेशा हैं तो अच्छे प्रदर्शन के लिए वरिष्ठों के द्वारा आपको प्रशंसा मिल सकती है. वहीं अपना काम करने वाले लोग भी अपनी उपलब्धियों से प्रसन्न रहेंगे. यह सप्ताह रिश्तों को सुधारने में भी मददगार बन सकता है. यदि किसी से अपने दिल की बात कहनी है तो सप्ताह की शुरुआत में ही कर लेना ज्यादा अच्छा रहेगा.
मूलांक 4
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 14, 22 या फिर 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 होगा. मूलांक 4 वालों के लिए यह सप्ताह औसत लेवल के परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है. यदि आप किसी मामले में ऐसा महसूस कर रहे हैं कि इस मामले में किसी की सलाह ले लेना अच्छा रहेगा तो संकोच करने या चुप बैठने से अच्छा है किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ले ली जाए. क्योंकि ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. यदि आप विद्यार्थी है तो वरिष्ठों और गुरुजनों का सम्मान करते रहना बहुत जरूरी रहेगा. साथ ही साथ अपनी विषय वस्तु पर कंसंट्रेट करना भी बहुत जरूरी रहेगा. तभी परिणामों का ग्राफ और बेहतर हो सकेगा. सामाजिक गतिविधियों के लिए यह सप्ताह बेहतर है.
मूलांक 5
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 होगा. ऐसे में यह सप्ताह आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है. वैसे तो यह सप्ताह बीच-बीच में आपको वैचारिक रूप से उलझाने का काम कर सकता है लेकिन अपने पूर्व के अनुभवों के आधार पर आप उसे उलझाओं से बच सकेंगे और बेहतर निर्णय ले सकेंगे. उचित निर्णय लेने की स्थिति में यह सप्ताह तेजी से उन्नति देने का काम कर सकता है. अर्थात इस सप्ताह के अंकों का प्रभाव ऐसा रहेगा की जल्दबाजी दिखाने का मन करेगा लेकिन आप जल्दबाजी से बचेंगे और बेहतर निर्णय लेंगे तो परिणाम फिर जल्दी-जल्दी मिलने शुरू हो जाएंगे.
मूलांक 6
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 होगा. और इस सप्ताह विशेष की बात की जाए तो यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले परिणाम दे सकता है. कुछ मामलों में परिणाम औसत से कमजोर भी रह सकते हैं. फिर भी धैर्य के साथ काम करने वाले लोग न केवल परिणाम को संतुलित रख सकेंगे बल्कि अच्छे मौके ढूंढ निकालेंगे और सार्थक परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे. अर्थात इस महीने सार्थक और अनुकूल परिणाम प्राप्त करना आसान तो नहीं रहेगा लेकिन मुमकिन हो सकेगा. हो सकता है कि इस सप्ताह आपके निर्णय का विरोध करने वाले लोग बड़ी मात्रा में मिलें, तो ऐसे में संभव हो तो निर्णय को क्रियान्वित करने के लिए भविष्य के दिनों का चयन किया जाए. वर्तमान के अवरोधों को देखते हुए स्वयं को शांत ही रखना उचित रहेगा.
मूलांक 7
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 होगा. सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है. भले ही रास्ता बहुत आसान न रहे लेकिन इतना कठिन भी नहीं रहेगा कि आप अपने लक्ष्य तक न पहुंच पाएं. अर्थात थोड़ी सी कोशिश करके आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकेंगे और अनुकूल परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे. विशेषकर घर परिवार से संबंधित मामलों में काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. प्रेम प्रसंग के दृष्टिकोण से भी यह सप्ताह अनुकूल परिणाम देने का काम करेगा.
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में शुक्रवार के दिन शिवलिंग पर दही और चीनी चढ़ाएं.
मूलांक 8
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 होगा. ऐसे नहीं आ सकता आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है. यह सप्ताह आपके लिए कुछ अनुकूल परिणाम दे सकता है. तो वहीं कुछ प्रतिकूल परिणाम भी दे सकता है. कुल मिलाकर यह सप्ताह आपको इस बात की अनुभूति करवा सकता है कि कौन सा व्यक्ति आपके लिए हितकर है और कौन सा व्यक्ति आपका हितैषी होने का दिखावा मात्र कर रहा है. हालांकि धर्म कर्म और आध्यात्म आदि से संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह अच्छा कहा जाएगा. ऐसे में वो लोग जो आध्यात्मिक शक्तियों को बढ़ाने की इच्छा रखते हैं उन्हें काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं लेकिन सांसारिक मामलों के लिए सप्ताह मिले-जुले परिणाम दे सकता है. इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार का रिस्क लेना इस सप्ताह में उचित नहीं रहेगा.
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में काला कुत्ता जो पालतू न हो उसे सावधानी पूर्वक रोटी खिलाएं.
मूलांक 9
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 होगा. ऐसे में या सप्ताह आपको मिले-जुले किंतु एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है. हालांकि इस सप्ताह में जल्दबाजी से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे. यह सप्ताह आपसे धैर्य की डिमांड कर सकता है. धैर्य पूर्वक काम करने की स्थिति में न केवल काम पूरे होंगे बल्कि उन कामों के परिणाम भी सार्थक और फेवर में रह सकते हैं. विशेषकर आर्थिक मामलों में यह सप्ताह आपको अच्छे परिणाम दे सकता है.
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में किसी मजदूर को भोजन कराना शुभ रहेगा.
भोज दत्त शर्मा , वैदिक ज्योतिष