आंध्र प्रदेश: अनाकल्ली की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

आंध्र प्रदेश: अनाकल्ली की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

प्रेषित समय :16:34:21 PM / Sun, Apr 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक पटाखा निर्माण इकाई में भयानक आग लगने से जोरदार धमाका हो गया. जानकारी के अनुसार इस हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, आठ से अधिक लोग जख्मी बताए जा रहे है3. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक लोगों ने इसकी आवाज सुनाई दी. राज्य की गृह मंत्री वी. अनिता ने बताया, इस धमाके में दो महिलाओं सहित कुल आठ लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री नायडू ने अनिता और जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए.

वहीं, आंध्र प्रदेश सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने अनकापल्ली जिले में एक पटाखा निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में आठ श्रमिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और राज्य की गृह मंत्री अनिता से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा देने का निर्देश जारी किया है. वहीं इस हादसे की जांच भी की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-