अन्नामय्या. आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां हाथियों के झुंड ने हमला कर 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. जिले के तालाकोना में भगवान शिव के मंदिर में महाशिवरात्रि समारोह का आयोजन था, जिसमें शिरकत करने के लिए कई श्रद्धालु जा रहे थे. इसी दौरान हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. इसमें 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुआ है.
एक पुलिस अफसर के मुताबिक एक श्रद्धालु ने चिल्लाकर हाथियों के झुंड को डराने की कोशिश की. इससे झुंड भड़क गया और लोगों पर हमला कर दिया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है. 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार मारे गए लोग रेलवे कोडुरु मंडल के उरलागड्डापडु गांव के रहने वाले थे.
केरल में हाथियों ने ली थी 3 लोगों की जान
17 फरवरी को केरल के कोझिकोड जिले में भी हाथियों ने एक मंदिर उत्सव के दौरान जमकर उत्पात मचाया था. 2 हाथी बेकाबू हो गए थे, जिसकी वजह से 3 लोगों की मौत हुई थी. मृतकों के परिजनों को सरकार ने 5-5 लाख रुपये मुआवजा राशि देने का ऐलान किया था. कोइलांडी के पास घटना के बाद पुलिस ने बताया था कि हाथी मनाकुलंगरा मंदिर में उत्सव के लिए लाए गए थे, जो पटाखे फोडऩे के बाद उग्र हो गए थे. मृतकों में दो महिलाएं शामिल थीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-