पलपल संवाददाता,, जबलपुर/भोपाल। एमपी में आज जबलपुर सहित 24 जिलों में आंधी-बारिश होने के आसार है। सतना में आज सुबह चार बजे से दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई है। वहीं शिवपुरी-भिंड में भी देर रात पानी गिरा, यहां तक कि शिवपुरी में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की 11 भैंस की मौत हो गई।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार तीन सिस्टम सक्रिय होने से हल्की बारिश व आंधी का दौर रहेगा। पश्चिम विक्षोभ, साइक्लोनिक सकुर्लेशन व ट्रफ की एक्टिविटी कम होने के बाद तेज गर्मी का दौर शुरु होगा। 15 अप्रेल को मौसम साफ होने की संभावना है, इसके बाद 16 अप्रेल से लू चलेगी। आज प्रदेश के 24 जिलो में मौसम में बदलाव रहेगा जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, उमरिया, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, रीवा, मऊगंज, सीधी व सिंगरौली में गरज-चमक, आंधी व बारिश होने के आसार है। एक दिन पहले भी प्रदेश के कई शहरों में बारिश हुई है, सुबह इंदौर में हल्की बारिश हुई, धार के बदनावर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आधा घंटा तक तेज पानी गिरा। भोपाल में बादल छाए रहे लेकिन दोपहर होते होते धूप तेज हो गई। हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, विदिशा, सागर, डिंडौरी, सीधी, मंडला, बालाघाट, सिंगरौली, देवास, सीहोर में आकाशीय बिजली चमकने, तेज आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हुई। मौसम में अचानक बदलाव के कारण प्रदेश के शहरों में तापमान में भी गिरावट आई है, यदि बड़े शहरों की बात की जाए तो जबलपुर में 37.06 डिग्री, भोपाल 37.08, इंदौर 36.8, ग्वालियर 36.07 व उज्जैन में 38 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है।