जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जबलपुर मंडल द्वारा रविवार 13 अप्रैल 2025 को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कार्यालय के पदाधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक सुनील टेलर (मुख्य जिला आयुक्त स्काउट), वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा (जिला आयुक्त स्काउट), मंडल सिंगल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजश्री द्विवेदी (जिला आयुक्त गाइड), सहायक कार्मिक अधिकारी सच्चिपति नंदन, अनिल चौबे (जिला सचिव), संजीव तिवारी(सहा जिला सचिव), विमलेश तिवारी (जिला संगठन आयुक्त स्काउट), राहुल कश्यप (जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट) के निर्देश पर जबलपुर के कुल 36 सदस्यों ने भाग लिया.
इस शिविर में स्काउट और गाइड को ध्वजा शिष्टाचार, कैम्प क्राफ्ट, टेंट पिचिंग, पर्यावरण के विषय पर रेलवे कॉलोनी में पैदल हाइक कराए गए इसमें शुभम कुमार कुशवाहा, ऋषिकेश राव, अब्दुल वाजिद मंसूरी, देवेंद्र कुमार कतिया, के.के. उपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में कैम्प का संचालन किया गया.