कन्या राशि:- बुधवार 16 अप्रैल को कैसा रहेगा आप का दिन

कन्या राशि:- बुधवार 16 अप्रैल को कैसा रहेगा आप का दिन

प्रेषित समय :20:41:33 PM / Tue, Apr 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कन्या राशि:- आपकी सबसे अच्छी आदत यानी आपकी व्यवहार कुशलता आपके बेहद काम आने वाली है. पूर्व में बनाए गए रिलेशन इस समय आपको बड़ा फायदा पहुंचा सकते हैं. हालांकि आपको अपनी आंखें बंद कर नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि कुछ लोग आपका गलत फायदा उठाने के लिए भी सक्रिय हैं. समय रहते ऐसे लोगों की पहचान कर उनसे दूरी बनाने की जरूरत है..

करियर बिजनेस:- नये प्रोजेक्ट पर काम करने हेतु बाहर जाना पड़ सकता है. सहकर्मी की पूरी कोशिश होगी नये प्रोजेक्ट में बाधा डालने की. कार्यक्षेत्र में संघर्ष के दौर से गुजरने के बाद ही सफलता प्राप्त कर सकेंगे. आपको सावधानी से हर कार्य करना होगा. व्यापार में रुका धन प्राप्त हो सकता है, जिससे मन में खुशी होगी.

रिलेशनशिप:- अगर हम चिंता की बजाय उसके उपाय पर विचार करें तो वह कार्य अवश्य सफल होता है. आपको भी यही करना है. परिवार में किसी के भविष्य को लेकर चिंता के बजाय बेहतर होगा उचित उपाय पर विचार करें.

हेल्थ:- आपको मानसिक तनाव कम लेना है. ऐसे लोगों के संपर्क में रहना है जिससे आपको सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हो, क्योंकि इस समय आपका शांत होकर रहना अति आवश्यक है. समय से नींद और भोजन को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.

सावधानी:- मेहनत करना अच्छी बात है, लेकिन उससे भी जरूरी यह है कि खुद को अपडेट रखें. अन्यथा आउटडेटेड होने का खतरा बना रहता है. आपके साथ वाले अगर आगे निकल रहे हैं, तो उनसे सीखने की जरूरत है आपको.

उपाय:- सवा-सवा किलो काले चने अलग-अलग तीन बर्तनों में भिगो दें. अगले दिन नहाकर, साफ वस्त्र पहनकर शनिदेव का पूजन करें और चनों को सरसो के तेल में छौंक कर इनका भोग शनिदेव को लगाएं. इसके बाद पहला सवा किलो चना भैंसे को खिला दें. दूसरा सवा किलो चना कुष्ट रोगियों में बांट दें और तीसरा सवा किलो चना मछलियों की खिला दें.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-