कुम्भ राशि:- यह समय सुधार का है. तय कर लें कि आपको बदलना है, क्योंकि यह आपके लिए अब जरूरी है. ना तो अनावश्यक क्रोध करें और ना ही किसी बेवजह के विवाद का हिस्सा बनें. आप जैसे अंदर से नरम हैं, बाहर से भी खुद को वैसा ही रखने की कोशिश करें. अंदर से सिर्फ आप खुद को जानते हैं, लेकिन लोग आपको बाहर से जानते हैं, इस बारे में गंभीरता से सोचें.
करियर:- व्यापार में गुप्त शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे. सावधानी बरतें. कार्यक्षेत्र के लिए अति उत्तम दिन है. नये प्रोजेक्ट मिलने की पूर्ण संभावना है और अच्छी बात कि आपको सफलता भी प्राप्त होगी. उच्च अधिकरियों द्धारा प्रोत्साहन प्राप्त होगा.
रिलेशनशिप:- कभी—कभी रिश्तों में जरूरत होती है ज्यादा गहराई से जुड़ने की. आपके आस-पास जो रिश्ते हैं उनसे मिलें, उनके साथ समय व्यतीत करें और उन्हें समझने की कोशिश करें. आपके लिये इस बार रिश्तों को समझने और जानने का दिन है.
हेल्थ:- चिंता आपकी अस्वस्थता का सबसे बड़ा कारण बनकर खड़ा है. बेहतर होगा सब कुछ समय पर छोड़ दें और आप अपनी दिनचर्या पर ध्यान दें. मधुमेह जातक उत्तम स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे. बस आपने अभी जो अपनी दिनचर्या बना कर रखी है उसी का अनुसरण करते जाएं.
सावधानी:- जिंदगी में पैसा बहुत कुछ होता है, लेकिन सब कुछ नहीं. खुद को बदलने का विचार त्याग दें, क्योंकि आप जैसे हैं, लोग आपको वैसे ही पसंद करते हैं. हां, अगर किसी से कुछ सीखने का मौका मिले तो वह मौका हाथ से जाने ना दें.
उपाय:- महामृत्युंजय मंत्र का अवश्य जप करें. जप कम से कम 108 बार करें. मंत्र का जप करने के लिए रुद्राक्ष की माला का उपयोग करें. संभव हो तो हर दिन महामृत्युंजय मंत्र का जप करें.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-