मकर राशि:- बुधवार 16 अप्रैल को कैसा रहेगा आप का दिन

मकर राशि:- बुधवार 16 अप्रैल को कैसा रहेगा आप का दिन

प्रेषित समय :20:38:29 PM / Tue, Apr 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मकर राशि:- आपके लिए खुशियों भरा दिन है यह. एक क्षेत्र में नहीं, बल्कि एक साथ कई क्षेत्रों से आपको खुशियां मिलने वाली हैं. इन खुशियों को संभाल कर रखें, क्योंकि लंबे इंतजार के बाद ये खुशियां आपकी झोली में आई हैं. आपके लिए यह दिन उत्सव और उत्साह से भरा रहेगा. हालांकि कुछ लोग इस रंग में भंग डालने की कोशिश कर सकते हैं, उनसे सावधान रहें.

करियर-बिजनेस:- कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिस्थितियां बनती रहेंगी, जिसका लाभ प्राप्त होगा. यह दिन आपके लिए अति शुभ फल प्रदान करने वाला साबित होगा. भाग्योदय के भी योग बन रहे हैं. व्यापार में जिम्मेदारियों की तरफ और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है.

रिलेशनशिप:- कभी कभी अपने विचारों को नजरअंदाज कर दूसरों के विचारों को भी सुनना चाहिए. उन्हें यह एहसास दिलाना चाहिए कि स्थिति चाहे जैसे भी हो आप हमेशा साथ हैं. बस इस बात को समझें और अपने दांपत्य जीवन में अमल करें. दाम्पत्य जीवन के लिए मिलाजुला रह सकता है. यह दिन,

हेल्थ:- आपको अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना है. वैसे तो आप उत्तम स्वास्थ्य का अच्छे से आनंद ले सकेंगे, लेकिन इसके बावजूद खाने—पीने में कोई कमी नहीं रखनी है. क्योंकि काम का दबाव आप पर अत्यधिक रहने वाला है.

सावधानी:- सब कुछ आपके अनुसार हो रहा हो तो इसका मतलब यह नहीं कि आप चीजों को वैसे ही आने दें, जैसी वो आ रही हैं. अपना नियंत्रण बनाए रखें और कोशिश यही करें कि दूसरे आपकी भावनाओं से आहत ना हों.

उपाय:- मंदिर में जा कर हनुमान जी को पान चढ़ाएं. मंगलवार के दिन ही पीपल के 11 पत्ते लें और उन्हें पानी से धो कर उन पर कुमकुम से राम नाम लिख दें. इसके बाद हनुमान जी के मंदिर में जा कर इन पत्तों को चढ़ा दें.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-