सिंह राशि:- बुधवार 16 अप्रैल को कैसा रहेगा आप का दिन

सिंह राशि:- बुधवार 16 अप्रैल को कैसा रहेगा आप का दिन

प्रेषित समय :20:42:21 PM / Tue, Apr 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सिंह राशि:- कभी-कभी जिंदगी को वैसे ही जीने की कोशिश करनी चाहिए, जिस रूप में वह आ रही हो. कहते हैं ना कि अगर तूफान आ रहा हो तो समझदारी इसी में है कि सिर झुकाकर तूफान को जाने दिया जाए और फिर खड़ा हुआ जाए. आपके लिए यह समय वही है. धैर्य रखें, तूफान के बाद वक्त आपका ही होगा, इसलिए अभी समझदारी की ज्यादा जरूरत है.

करियर:- बिजनेस:- आपको कार्यक्षेत्र में अपने स्वभाव पर ध्यान देने की जरूरत है. हर छोटी-छोटी बातों पर क्रोध करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. कोशिश होनी चाहिए कि कार्यक्षेत्र में अपना सकारात्मक व्यवहार ही रखें.

रिलेशनशिप:- आपकी हमेशा कोशिश रहती है कि आपके इर्द-गिर्द हर रिश्ता रहे. लेकिन कभी—कभी ऐसा न होने से आप स्वयं को अकेला महसूस करने लगते हैं. आपको अपनी इस आदत पर सुधार करने की आवश्यकता है.

हेल्थ:- आपको थोड़ा बच कर रहना होगा. सबसे पहले तो बाहरी खाने से पूरी तरह बचें. पेट से संबंधित इंफेक्शन होने के आसार हैं. दूसरा, आपको जिस चीज से एलर्जी है उसका उपयोग करने से बचें. यह एलर्जी आगे चलकर आपको काफी परेशान कर सकती है.

सावधानी:- आपकी एक अच्छी आदत है कि आप अपने आसपास की चीजों को लेकर सतर्क रहते हैं. इस आदत की सख्त जरूरत है आपको, क्योंकि ग्रह नक्षत्र ऐसा संयोग बना रहे हैं कि शत्रुपक्ष आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.

उपाय:- घी का दीप जलाकर भगवान विष्णु की पूजा करें और केला, चना, गुड़, बेसन के लड्डू और शक्कर का भोग लगाएं. पूजा के बाद प्रसाद लोगों में बांट दें. हल्दी या केसर का तिलक जरूर लगाएं.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-