सुप्रीम कोर्ट: नवजात की चोरी पर रद्द हो अस्पताल का लाइसेंस!

सुप्रीम कोर्ट: नवजात की चोरी पर रद्द हो अस्पताल का लाइसेंस!

प्रेषित समय :20:48:49 PM / Tue, Apr 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि- नवजात की चोरी पर अस्पताल का लाइसेंस रद्द हो.
खबरों की मानें तो.... सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों की तस्करी को रोकने और बाल तस्करी अपराधों से जुड़े मामलों से निपटने के लिए राज्य सरकारों के लिए व्यापक दिशा-निर्देश निर्धारित किए हैं.
खबरें हैं कि.... जस्टिस जेबी परदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की पीठ का कहना है कि- सभी राज्य सरकारें हमारी विस्तृत सिफारिशों पर गौर करें और भारतीय संस्थान द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का अध्ययन करें तथा उसे जल्द से जल्द लागू करें.
उल्लेखनीय है कि.... सुप्रीम कोर्ट ने तस्करी करके लाए गए बच्चे को उत्तर प्रदेश के दंपती को सौंपने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए आरोपितों की जमानत रद्द कर दी.
अदालत ने निर्देश दिया कि- सभी आरोपित आत्मसमर्पण करेंगे और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
अदालत का यह भी कहना है कि- एक हफ्ते के अंदर आरोप तय किए जाएं!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-