MP: जबलपुर में बस की टक्कर से वृद्ध की मौत, लगुन कार्यक्रम जाने निकला था परिवार..!

MP: जबलपुर में बस की टक्कर से वृद्ध की मौत, लगुन कार्यक्रम जाने निकला था परिवार..!

प्रेषित समय :17:48:12 PM / Tue, Apr 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम धनेटा पाटन रोड पर उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब यात्री बस के चालक ने वृद्ध दरयाव सिंह को टक्कर मार दी. हादसे में वृद्ध के सिर, हाथ व पैर में चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद बस को जब्त कर चालक की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार ग्राम धनेटा निवासी खिलन सिंह अपने पिता दरयावसिंह लोधी उम्र 60 वर्ष व गनपत सिंह, गोपालसिंह, गोविन्द सिंह सभी लोग ग्राम पिपरिया में आयोजित लगुन कार्यक्रम में जाने के लिए धनेटा बस स्टेंड पहुंच गए. जहां पर सभी लोग बस के इंतजार खड़े बातचीत कर रहे थे. इस दौरान शहपुरा की ओर से आई बस क्रमांक एमपी 66 पी 0380 के चालक ने टक्कर मार दी.

बस की टक्कर लगते ही दरयाव सिंह उछलकर दूर जा गिरे, जिससे वृद्ध के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई. दरयाब सिंह को देख परिवार के सभी लोग शोर मचाते हुए पहुंच गए, जिन्होने खून से लथपथ दरयाब सिंह पाटन अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर लगते ही पुलिस पहुंच गई. जिन्होने पूछताछ के बस को जब्त कर चालक की तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-