MP : जबलपुर में दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग बेटे ने की पिता की हत्या, गला घोंटने के बाद दफनाया, आरोपी गिरफ्तार

MP : जबलपुर में दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग बेटे ने की पिता की हत्या,  गला घोंटने के बाद दफनाया, आरोपी गिरफ्तार

प्रेषित समय :19:50:04 PM / Mon, Apr 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित कठौंदा कचरा प्लांट में  सुंदरलाल उर्फ बल्लू कोरी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। इस मामले में पुलिस ने सुंदरलाल के नाबालिग बेटे व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होने सुंदरलाल की गला घोंटकर हत्या की और शव को दफना दिया था। मामले में आरोपी नाबालिगा बेटे का कहना था कि पिता द्वारा सौतेली बहन के साथ छेड़छाड़ करता रहा, मां के साथ मारपीट करता रहा। इस आशय की जानकारी एएसपी आनंद कलादगी ने पत्रवार्ता में दी है। 
                               एएसपी श्री कलादगी ने चर्चा में आगे बताया कि माढ़ोताल निवासी सुंदरलाल कोरी उम्र 51 वर्ष ने गीता नामक महिला से दूसरी शादी थी, जिससे उसके दो बेटे हुए। गीता की पहले पति से तीन बेटियां थी। प्राइवेट नौकरी करने वाला सुंदरलाल आए दिन शराब पीकर आता और पत्नी गीता के साथ मारपीट करता रहा, यहां तक कि सौतेली बेटियों पर भी गलत नजर रखता था। इस बात को लेकर सुंदरलाल का सगे नाबालिग बेटे से विवाद भी होता था। आए दिन  पिता सुंदरलाल द्वारा शराब पीकर मां के साथ मारपीट व बहनों के साथ छेड़छाड़ को लेकर नाबालिग बेटे ने हत्या करने की ठान ली। उसने अपने दो दोस्त उदय चड़ार पिता गणेश चड़ार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम औरिया कंटगी बायपास व साहिल पिता अरविंद रैकवार उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम औरियाए सरकारी स्कूल के पास के साथ मिलकर साजिश रची। 9 अप्रैल की रात सुंदरलाल शराब के नशे में धुत होकर घर आया तो नाबालिग बेटा बात करने के बहाने घर से कुछ दूर ले गया। वहां उसके दोनों दोस्त पहले से मौजूद थे। वहां पर नाबालिग बेटे ने सुंदरलाल को धक्का देकर गिराया, इसके बाद तीनों ने सुंदरलाल की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार हुए। शव को चादर में लपेटकर रात के अंधेरे में  कठौंदा कचरा प्लांट के पास ले जाकर ज़मीन में दफना दिया। दूसरे दिन पुलिस को कचरा प्लांट के पास लाश मिलने की सूचना पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्ती के प्रयास शुरु किए गए। इस दौरान पता चला कि सुंदरलाल कोरी की लाश है। पुलिस ने सुंदरलाल की पहचान होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। जांच के दौरान कठौंदा कचरा प्लांट के पास रहने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल की रात एक बाइक पर चार लोग जाते हुए देखे गए थे। सीएसपी भगत सिंह गठौरिया ने टीम के साथ स्थानीय लोगों से बातचीत की तो कुछ लोगों ने इस बात की पुष्टि भी की। बीते दिन पुलिस ने मृतक सुंदरलाल के 17 वर्षीय बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करते हुए कहा कि वह घटना वाले दिन जबलपुर में नहीं था, इसलिए उसे कुछ पता नहीं। लेकिन जब पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन खंगाली तो सामने आया कि वह झूठ बोल रहा था और जिस रात सुंदरलाल लापता हुआ था वह कचरा प्लांट के आसपास ही मौजूद था।  पुलिस ने नाबालिग सहित उसके दोनो साथी उदय चड़ार व साहिल रैकवार को गिरफ्तार कर लिया। 
नाबालिग बोला मां के साथ मारपीट कर उंगली तोड़ दी थी-
पुलिस ने पूछताछ में आरोपी नाबालिग बेटे ने बताया कि पिता रोज शराब पीकर घर आता और मां के साथ मारपीट करता था। कुछ दिन पहले पिता ने मां की उंगली तोड़ दी थी। एक-दो बार देखा कि शराब पीकर आने के बाद पिता सुंदरलाल उसकी सौतेली बहनों के साथ छेडख़ानी कर रहा है। तभी उसने मन में ठान लिया था कि जो आदमी अपनी ही बेटियों पर गंदी नजर रखता है, उसे जीने का कोई हक नहीं।
बाइक से गिरने के कारण हाथ पैर में चोट आई थी- 
पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि सुंदरलाल का शव दफनाने के बाद तीनों आरोपी बाइक से लौट रहे थे। इस दौरान बाइक एक गहरे गड्ढे में गिर गई जिससे तीनों को हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। वे उठकर किसी तरह वे दद्दा नगर वापस पहुंचे। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-