पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रामनगर गोसलपुर में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब जबलपुर से कटनी जा रहे दम्पति की कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में सराफा कारोबारी मनोज कस्तवार व उनकी पत्नी की मौत हो गई.
खबर है कि कटनी के सराफा कारोबारी मनोज कस्तवार अपनी पत्नी के साथ स्विफ्ट कार से जबलपुर किसी काम से आए थे. कार निपटाकर आज दोपहर 12 बजे के लगभग कटनी जाने के लिए निकले. जब वे रामनगर गोसलपुर से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए एक गढ्डे में गिर गई. हादसे में सराफा कारोबारी व उनकी पत्नी के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. राह चलते लोगों सहित आसपास के लोगों ने देखा तो पहुंच गए.
जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को किसी तरह कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने भी जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. मनोज कस्तवार व उनकी पत्नी की मौत की खबर मिलते ही कटनी के सराफा कारोबारियों में मातम छा गया, जिसने भी हादसे के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गया. देखते ही देखते सराफा बाजार बंद हो गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

