MP: जबलपुर में जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी से भड़का आक्रोश, लोगों ने किया कोतवाली थाना का घेराव

जबलपुर में जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी से भड़का आक्रोश

प्रेषित समय :15:05:25 PM / Wed, Apr 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी करने का आडियो वायरल होने से लोग आक्रोशित हो गए. समाज के लोगों ने देर रात कोतवाली थाना का घेराव कर प्रदर्शन व नारेबाजी शुरु कर दी. उक्त आडियो भाजपा नेताओं के बीच बातचीत के दौरान की गई समाज पर अभद्र टिप्पणी करने का है. वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं का कहना है कि उनकी आवाज से आडियो एडिट कर वायरल किया गया है, उन्होने ऐसी कोई भी बात नहीं की है. इसे लेकर विजय नगर थाना में शिकायत दी गई है.

चर्चाओं में यह बात सामने आई है कि आडियो में जैन व मुस्लिम समाज को एक बताया जा रहा है. इसके अलावा रावण को भी जैन समाज से जुड़ा होना बताया गया है. इस आडियो के वायरल होने के बाद जैन समाज के लोग आक्रोशित हो गए, उन्होने रात 12 बजे के लगभग कोतवाली थाना का घेराव कर प्रदर्शन शुरु कर दिया. खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया.

इसके बाद समाज के लोग वापस लौटे. कोतवाली थाना के सामने करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन व घेराव के दौरान दोनों ओर के रास्ते जाम हो गए थे. मामले को लेकर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष कैलाश जैन ने बताया कि ये ऑडियो विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह व मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला का है. उनकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए. ये दोनों जैन समाज की तुलना अशोभनीय स्तर से मुसलमानों से कर रहे थे, रावण बता रहे हैं.

हमारा जैन समाज 80 से 90 प्रतिशत भाजपा पार्टी से जुड़ा है, लेकिन ये नेता कह रहे हैं कि मुस्लिम तो पाकिस्तान चले जाएंगे, ये जैन कहां जाएंगे. उन्होने यह भी कहा कि उत्तर मध्य विधानसभा में विद्यासागर मंडल का जब गठन किया गया तो पूरा जैन समाज खुश था. लेकिन भाजपा के कुछ नेता वहां पर बैठकर आचार्य विद्यासागर जी महाराज के विषय में अशोभनीय बात करते हैं. भाजपा नेताओं का ऑडियो विधायक प्रतिनिधि की फेसबुक आईडी से वायरल हुआ था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि करीब 4 मिनट 40 सेकेंड का वायरल ऑडियो भाजपा की मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला व उत्तर मध्य विधानसभा से विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह का है. इस घटनाक्रम को लेकर एएसपी आनंद कलादगी ने जैन समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए उन्हे मामले में वैधानिक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है. उन्होने कहा कि वायरल आडियो की जांच कराई जा रही है. वहीं दूसरी ओर जैन पंचायत सभा ने चेतावनी दी है कि यदि मामले में जल्द गिरफ्तारियां नहीं की गई तो जिले भर में जैन समाज सड़कों पर आकर उग्र आंदोलन करेगा.

भाजपा नेताओं ने कहा कि आडियो में आवाज हमारी नहीं है-

इस मामले के तूल पकड़ते ही भाजपा नेता शैलेन्द्रसिंह ने वीडियो जारी कर कहा है कि आडियो में मेरी आवाज नहीं है. कुछ समय पहले मेरे मोबाइल फोन पर एक मित्र ने आडियो क्लिप भेजी थी, उसे सुनकर मैं बहुत आहत हुआ, मैं ऐसी बात कर ही नहीं सकता हूं. विरोध ने मेरी आवाज को मिक्स करके आडियो बनाया है. मैं कई वर्षो से पूर्व मंत्री शरद जैन व भाजपा के जैन समाज के लोगों के साथ जुड़ा हूं. मेरे जैन समाज में पारिवारिक संबंध है. वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला का भी यही कहना है कि वायरल आडियो मेरा नहीं है, मेरी आवाज को मिक्स किया गया है.

भाजपा नगर अध्यक्ष ने कहा, जांच से पहले कुछ भी कहना ठीक नही-

भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने मामले में कहा कि आडियो मेरे संज्ञान में आया है लेकिन किसी पर भी आरोप लगाने से पहले जांच करा ली जाए. हो सकता है आडियो फर्जी हो. पुलिस अधिकारियों ेसे वायरल आडियो की जांच कराने की बात की गई है. इसके बाद जो भी तथ्य सामने आएगे उसपर कार्यवाही की जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-