पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित झंडा चौक रांझी क्षेत्र में उस वक्त कोहराम मच गया. हथियारों से लैस बदमाशों ने घरों के दरवाजे व बाहर खड़ी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर दी. घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त रही, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है.
खबर है कि झंडा चौक रांझी क्षेत्र में रात 12 बजे के लगभग संजय लोधी व सौरभ चौधरी अपने चार-पांच साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए घरों के दरवाजों में तोडफ़ोड़ कर दी. यहां तक कि घरों के सामने खड़ी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ करने लगे. शोर सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए, जिन्हे देख बदमाशों ने पथराव कर दिया.
करीब एक घंटे तक बदमाशों ने क्षेत्र में कोहराम मचाया, जिसके चलते लोगों में दहशत व्याप्त रही. झंडा चौक के बाद बदमाश इंदिरा नगर पहुंच गए. यहां पर जमकर कोहराम मचाया, इस बीच एक युवक पर हमला कर दिया. हमले में युवक के शरीर पर चोटें आई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, लेकिन उस वक्त तक हमलावर भाग चुके थे. पुलिस को पूछताछ में लोगों ने बताया कि आए दिन बदमाशों द्वारा इस तरह से आंतक मचाते है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

