MP: जबलपुर में भाजपा नेताओं को नोटिस जारी, महानगर अध्यक्ष ने मांगा स्पष्टीकरण, जैन समाज पर की थी टिप्पणी..!

MP: जबलपुर में भाजपा नेताओं को नोटिस जारी

प्रेषित समय :15:08:17 PM / Fri, Apr 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में जैन समाज पर टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता शैलेन्द्रसिंह राजपूत व जागृति शुक्ला से महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर नोटिस जारी किया है. दोनों नेताओं को तीन दिन का समय देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. नोटिस में इस बात का उल्लेख है कि समय पर संतोषजनक जबाव न देने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए पार्टी से 6 वर्ष से निष्कासन किया जा सकता है.

बताया गया है कि  दोनों नेताओं का एक आडियो वायरल हुआ था जिसमें नेताओं ने जैन समाज की तुलना रावण से किए जाने की बात सामने आई थी. इसके बाद जैन समाज आक्रोशित हो गया था, यहां तक कि कोतवाली थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया था. पुलिस अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी थी. हालांकि दोनों नेताओं का कहना था कि वायरल  आडियो में उनकी आवाज नहीं है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए  भाजपा महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने आचार्य विद्यासागर मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला व भाजपा नेता शैलेंद्र राजपूत को नोटिस जारी किया.  

नोटिस के माध्यम से आपको सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक ऑडियो रिकॉर्डिंग और सामाजिक वर्गों से प्राप्त शिकायतों के अनुसार आपके द्वारा आपसी वार्तालाप में समाज विशेष के संबंध में अपमानजनक एवं आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है. यह रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है. जिसके कारण सामाजिक संगठनों द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि यह आवाज आपकी है और आपने समाज विशेष का अपमान किया हैए जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. अत: आपको सूचित किया जाता है कि तीन दिवस के भीतर इस विषय पर स्पष्ट स्पष्टीकरण प्रस्तुत करेंए अन्यथा आपके इस कृत्य के लिए आपको पार्टी के दायित्वों से मुक्त करते हुए प्राथमिक सदस्यता से 6 सालों के लिए निष्कासित किया जा सकता है.

विधायक अभिलाष पांडेय बोले, शैलेन्द्र राजपूत मेरे प्रतिनिधि नहीं है-

इस घटनाक्रम के बीच उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक अभिलाष पांडे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि शैलेंद्र सिंह उनके विधायक प्रतिनिधि नहीं हैं और उन्होंने कभी उन्हें इस पद पर नियुक्त नहीं किया.


 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-