अफगानिस्तान में आया 5.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में भी असर, ऑफिस-घरों से बाहर भागे

अफगानिस्तान में आया 5.8 तीव्रता का भूकंप

प्रेषित समय :15:09:55 PM / Sat, Apr 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. अफगानिस्तान में शनिवार को दोपहर 12:17 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का असर जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किया गया. हालांकि अब तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का असर जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया. श्रीनगर में एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया- मैंने भूकंप महसूस किया. मैं दफ्तर में था, तभी मेरी कुर्सी हिली. कुछ इलाकों से लोगों को घरों और ऑफिस से बाहर भागते देखा गया.

केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप सतह से 86 किलोमीटर नीचे आया. इसका केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में था. यह इलाका भूकंप के लिए सेंसिटिव जोन में गिना जाता है. इस क्षेत्र में भूकंप आना सामान्य बात है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-