नई दिल्ली. असम के चिरांग जिले में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और उसके बाद उसके धड़ से सिर को अलग कर दिया. जिसके बाद वह पत्नी का धड़ लेकर पुलिस थाने पहुंच गया.
जब पुलिस वालों के सामने उसने अपनी पत्नी का कटा सिर रखा और कहा कि मुझे गिरफ्तार कर लो. पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग की पहचान बितीश हाजोंग के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार में ले लिया है जबकि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी तक हुई जांच में पता चला है कि पति पत्नी के बीच काफी लंबे समय से आपसी झगड़े हो रहे थे. आरोपी पति दिहाड़ी मजदूरी करता है.
जानकारी के अनुसार उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी शख्स अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर अपने साइकिल पर रखकर थाने पहुंचा था. उसने थाने में जाकर वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर उसकी पत्नी के शव को अपने कब्जे में ले लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




