कर्नाटक : बेंगलूरू एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराई मिनी बस, किसी के घायल होने की खबर नहीं

कर्नाटक : बेंगलूरू एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराई मिनी बस, किसी के घायल होने की खबर नहीं

प्रेषित समय :13:43:54 PM / Sun, Apr 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बेंगलूरू. कर्नाटक में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक मिनी बस खड़ी इंडिगो विमान से टकरा गई. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक शख्स घायल हुआ है. एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि वाहन गैर-परिचालन विमान के अंडरकैरिज से टकराया. मतलब विमान परिचालन में नहीं था. वह मरम्मत कार्य के लिए पार्किंग बे में खड़ा था.

एक बयान में कहा गया कि 18 अप्रैल, 2025 को लगभग 12:15 बजे एक थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी की ओर से संचालित वाहन ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बंगलूरू में खड़े एक गैर-परिचालन विमान के अंडरकैरिज से टकरा गया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. संबंधित हितधारकों के साथ समन्वय में सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का तुरंत पालन किया गया. हमारे यात्रियों, एयरलाइन भागीदारों और एयरपोर्ट कर्मियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

इंडिगो एयरलाइंस ने जारी किया बयान

इंडिगो एयरलाइंस ने कहा कि हमें एयरपोर्ट पर पार्क किए गए इंडिगो विमान और तीसरे पक्ष के ग्राउंड वाहन से जुड़ी घटना की जानकारी है. जांच जारी है और आवश्यकतानुसार सभी आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाएगी. एयरलाइंस ने एयरपोर्ट पर हुई घटना पर एक प्रेस बयान भी जारी किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-