भारत-इजरायल के रक्षा ठिकानों पर फिदायीन हमले की साजिश नाकाम, तीन संदिग्ध पकड़े, एटीएस की कार्रवाई

भारत-इजरायल के रक्षा ठिकानों पर फिदायीन हमले की साजिश नाकाम, तीन संदिग्ध पकड़े, एटीएस की कार्रवाई

प्रेषित समय :13:08:17 PM / Sun, Apr 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. इन युवकों पर भारत और इजरायल के रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर फिदायीन हमला करने की साजिश रचने का आरोप है. वे सोशल मीडिया के जरिए अन्य युवाओं को भी इस दिशा में उकसाने की कोशिश कर रहे थे.

हिरासत में लिए गए दो युवक उत्तर प्रदेश के संभल जिले से हैं, जबकि तीसरा युवक बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला है. ्रञ्जस् ने इन्हें खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर दबोचा है. फिलहाल पूछताछ जारी है और अभी तक औपचारिक गिरफ्तारी नहीं की गई है.

सूत्रों के अनुसार, आरोपी सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े भड़काऊ वीडियो और भाषण साझा कर रहे थे. वे हथियारों की ट्रेनिंग से जुड़े कंटेंट भी अपलोड कर रहे थे, जिनका उद्देश्य युवाओं को उग्रवादी गतिविधियों की ओर प्रेरित करना था. इसके अलावा, भारत और इजरायल के खिलाफ नफरत फैलाने वाले संदेश भी लगातार पोस्ट किए जा रहे थे.

एटीएस और केंद्रीय एजेंसियां अब इस बात की गहराई से जांच कर रही हैं कि क्या इनके पीछे कोई संगठित अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क सक्रिय है या ये किसी विदेशी आतंकी संगठन के संपर्क में थे. साथ ही, इनके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी पड़ताल की जा रही है. पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही इस साजिश के सभी पहलुओं से पर्दा उठने की संभावना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-