मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार 21 अप्रैल को सेंसेक्स 855 अंक चढ़कर 79,408 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 273 अंक की तेजी रही, ये 24,125 के स्तर बंद हुआ.
बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. ये 1,014 अंक चढ़कर 55,304 पर बंद हुआ. बैंकिंग के अलावा आज आईटी और मेटल शेयर्स में भी बढ़त है. इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा में 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही.
बाजार में तेजी का कारण
आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी का मुख्य कारण बैंकिंग शेयरों में आई तेजी है. आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के चौथी तिमाही के मजबूत नतीजों से बैंकिंग सेक्टर में पॉजिटिव सेंटिमेंट बना है. जहां आईसीआईसीआइ बैंक का शेयर 1436 रुपए के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया तो वहीं एचडीएफसी बैंक में करीब 1.5 प्रतिशत की तेजी है. यस बैंक का शेयर 5 प्रतिशत चढ़ा है.
17 अप्रैल को बाजार में 2 प्रतिशत तक तेजी देखने को मिली
शेयर बाजार में गुरुवार, 17 अप्रैल को गिरावट के बाद बड़ी तेजी रही थी. सेंसेक्स 1509 अंक चढ़कर 78,553 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 414 अंक की तेजी रही, ये 23,852 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-