मुंबई. आज यानी बुधवार, 16 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट के बाद तेजी रही. सेंसेक्स 309 अंक चढ़कर 77,044 के स्तर पर बंद हुआ. दिन के निचले स्तर से इसमें 500 अंक की रिकवरी हुई. निफ्टी में भी 109 अंक की तेजी रही, ये 23,437 के स्तर पर बंद हुआ. दिन के निचले स्तर से इसमें 164 अंक की रिकवरी आई.
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही. इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 6.78त्न, एक्सिस बैंक में 3.95 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स में 1.81 प्रतिशत की तेजी रही. मारुति, इंफोसिस और टाटा मोटर्स में 1.50 प्रतिशत तक की गिरावट रही. निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में तेजी रही. एनएसई के सेक्टोरल इंडाइसेज में सरकारी बैंकों का इंडेक्स 2.37 प्रतिशत, मीडिया का 1.88 प्रतिशत, प्राइवेट बैंक का 1.74 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस का 1.33 प्रतिशत और फाइनेंशियल सर्विसेज 0.91 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए.
ग्लोबल मार्केट में मामूली गिरावट
15 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 155 अंक, नैस्डेक कंपोजिट 8 अंक और एसंडपी 500 इंडेक्स 9 अंक गिरकर बंद हुए. एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 347 अंक गिरकर 33,920 पर बंद हुआ. कोरिया का कोस्पी 30 अंक की गिरावट रही, ये 2,447 पर बंद हुआ.
चीन का शंघाई कंपोजिट 0.26 प्रतिशत गिरकर 3,276 पर बंद हुआ. हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 409 अंक गिरावट रही, ये 21,057 पर बंद हुआ. 15 अप्रैल को विदेशी निवेशकों ने 6,065.78 करोड़ के शेयर खरीदे. जबकि भारतीय यानी घरेलू निवेशकों ने 1,951.60 करोड़ रुपए के शेयर बेचे.
मंगलवार को 1578 अंक चढ़ा था सेंसेक्स
शेयर बाजार में कल यानी मंगलवार 15 अप्रैल को बड़ी तेजी रही. सेंसेक्स 1578 अंक चढ़कर 76,735 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 500 अंक की तेजी रही, ये 23,329 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी रही. इंडसइंड बैंक में 6.70त्न, टाटा मोटर्स में 4.61%, लार्सन एंड टुब्रो में 4.50%, एक्सिस बैंक में 4.23 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स में 4.13 प्रतिशत की तेजी रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-