मकर राशि:- भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी,
मकर राशि:- आपका स्वाभिमान बना रहेगा. टीमवर्क के साथ काम आसानी से पूरा हो जायेगा. आपके प्रतिफल आपकी मेहनत के अनुरूप ही रहेंगे. अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपको अपने परीक्षा परिणाम की चिंता रहेगी. परेशान ना हों आपने मेहनत से पढ़ाई की है, इसलिए परिणाम भी संतोषप्रद ही रहेंगे. बच्चों के साथ वक्त गुजारना बेहतर रहेगा. आपका तनाव दूर होगा. उत्साहवर्धक सूचना मिलेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. आपके खर्चे कम हो जाएंगे फलस्वरूप आपका मन शांति का अनुभव करेगा लेकिन संतान पक्ष को लेकर कुछ चिन्ताएं अभी भी रह सकती हैं.
प्यार के विषय में:- प्रेम संबंधों के लिए यह दिन सामान्य रहने के संकेत दे रहा है.
करियर के विषय में:- बेरोजगारों को इच्छित नौकरी मिलने के
योग बन रहे हैं.
हेल्थ के विषय में:- अपनी हेल्थ का ध्यान रखें, क्योंकि स्वास्थ्य के कारण धन खर्च होने की संभावना है.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
