UPSC- 2024: एमपी की आयुषी बंसल की 7वीं रैंक, ग्वालियर के माधव 16, रीवा के रोमिल 27, मंदसौर के ऋषभ को मिला 28 वां स्थान

UPSC- 2024: एमपी की आयुषी बंसल की 7वीं रैंक, ग्वालियर के माधव 16

प्रेषित समय :20:18:19 PM / Tue, Apr 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट आज जारी हुआ. इसमें मध्य प्रदेश के 30 से ज्यादा युवाओं का सिलेक्शन हुआ है. ग्वालियर की आयुषी बंसल को 7वीं रैंक मिली है. इससे पहले आयुषी ने UPSC 2023 में 97वीं व 2022 में 188वीं रैंक हासिल की थी.

आयुषी का जन्म ग्वालियर में हुआ है. माता-पिता दोनों LIC में काम करते थे. जब वे 5वीं क्लास में थीं, उनके पिता का निधन हो गया था. स्कूली पढ़ाई के बाद IIT की तैयारी के लिए वो दिल्ली आ गईं. यहां मैकेंजी एंड कंपनी में काम किया. 2022 में जॉब क्विट करके UPSC-CSE की तैयारी में जुट गई. इसी तरह ग्वालियर के माधव अग्रवाल ने 16वीं रैंक हासिल की है. साल 2019 में उन्होंने CA में टॉप रैंक हासिल की थी. उनके पिता राकेश अग्रवाल चाय व्यवसायी हैं. वहीं रीवा के रोमिल द्विवेदी को 27वीं रैंक मिली है.

रोमिल सहकारिता विभाग के जॉइंट कमिश्नर केके द्विवेदी के बेटे हैं. पिछले साल इनका सिलेक्शन ऑल इंडिया रेलवे सर्विस में हुआ था. मंदसौर जिले के गरोठ के रहने वाले ऋ षभ चौधरी ने 28 रैंक की हासिल की है. ऋषभ ने बिना कोचिंग के ही ये मुकाम पाया है. इटारसी के गरीबी लाइन निवासी मोनू शर्मा ने 359वी रैंक हासिल की है. भोपाल के क्षितिज आदित्य शर्मा को 58वां स्थान मिला है. इसी तरह इंदौर के योगेश राजपूत को रिजल्ट में 540वीं रैंक मिली है.

प्रयागराज की शक्ति दुबे बनी ऑल इंडिया टॉपर-

UPSC द्वारा जारी किए गए फाइनल रिजल्ट में प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर बनी है. कुछ 1009 कैंडिडेट्स का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल है. मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज की गई है.

शिवपुरी की कृतिका की तीसरे प्रयास में 400वीं रैंक-

शिवपुरी जिले के करैरा की रहने वाली कृतिका नौगरेया ने UPSC परीक्षा में 400वीं रैंक हासिल की है. इससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है. कृतिका ने बताया कि उनका ये तीसरा प्रयास था. वे 2021 से दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहीं थी. सफलता का का श्रेय कृतिका ने मां-पिता व भाई को दिया. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने कभी हार नहीं मानने दी.

धार के यतीश ने चौथी बार में सफलता पाई-

धार के यतीश अग्रवाल को UPSC में 761 रैंक मिली है. यतीश ने दो बार UPSC एग्जाम दिया. लेकिन क्लियर नहीं कर सके. इसके बाद उन्होंने तैयारी छोड़ दी. उन्होंने IIT दिल्ली से बीटेक किया है. फाइन आर्ट में मास्टर डिग्री भी ली है. दो साल पहले उनकी शादी हुई, जिसके बाद उन्होंने दोबारा UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी. इस बार प्रयास सफल रहा.

इंदौर की खुशी की 453वीं रैंक-

इंदौर की रहने वाली खुशी कनेरिया का भी UPSC-2024 में चयन हुआ है. खुशी की ऑल इंडिया रैंक- 453 है. खुशी के पिता राकेश कनेरिया धार के खनिज अधिकारी हैं. इससे पहले खुशी ने UPSC परीक्षा में 986वीं रैंक हासिल की थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-