मुंबई. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 22 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 79,596 पर बंद हुआ. निफ्टी में 42 अंक की तेजी रही, ये 24,167 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में रही. आईटीसी, एचयूएल, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक और जोमैटो में 2.50 प्रतिशत तक चढ़कर बंद हुए. इंडसइंड बैंक का शेयर 4.73 प्रतिशत गिरा. वहीं, पावर ग्रिड, एयरटेल, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में 2.3 प्रतिशत तक गिरावट रही.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 गिरकर बंद हुए. हालांकि, एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी में 2.42 प्रतिशत, एफएमसीजी में 1.89 प्रतिशत, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.50 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.80 प्रतिशत और सरकारी बैंक में 0.75 प्रतिशत की तेजी रही.
अमेरिकी बाजार में गिरावट, एशियाई में मिलाजुला कारोबार
21 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 972 अंक, नैस्डेक कंपोजिट 416 अंक और एसएंडपी 500 इंडेक्स 125 अंक गिरकर बंद हुए. एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई और कोरिया के कोस्पी में मामूली गिरावट रही. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.25 प्रतिशत ऊपर 3300 पर बंद हुआ. हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.78 प्रतिशत चढ़कर 21,562 पर बंद हुआ.