पहलगाम हमले पर रक्षा मंत्री सख्त, कहा- दोषियों को ऐसा जवाब मिलेगा कि दुनिया देखेगी

पहलगाम हमले पर रक्षा मंत्री सख्त, कहा- दोषियों को ऐसा जवाब मिलेगा कि दुनिया देखेगी

प्रेषित समय :17:37:31 PM / Wed, Apr 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. इस हमले को लेकर बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय में अहम बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में सीडीएस अनिल चौहान और एनएसए अजित डोभाल भी शामिल हुए. इनके अलावा बैठक में थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना चीफ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे.

ऐसा जवाब मिलेगा कि दुनिया देखेगी

पहलगाम हमले के बाद रक्षा मंत्रा राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ ही समय में जोरदार जवाब मिलेगा. ऐसा जवाब दिया जाएगा कि दुनिया देखेगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. किसी भी सूरत में हम डरने वाले नहीं हैं. भारत को डराया नहीं जा सकता है. भारत एक इतनी पुरानी सभ्यता, और इतना बड़ा देश है, जिसको ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता. ऐसी हरकतों का जवाब, इसके जिम्मेदार लोगों को, आने वाले कुछ ही समय में जोरदार तरीके से नजर आएगा.

बैठक में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के हालात पर भी बात हुई और रक्षा मंत्री ने सुरक्षा इंतजाम कड़े करने के निर्देश दिए. जिस जगह हमला हुआ, उसके आसपास भी सैनिकों की तैनाती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जल्द से जल्द हमलावरों को पकड़ा जा सके. मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से वे बेहद व्यथित हैं. मासूम नागरिकों पर यह कायराना हमला है. मासूम नागरिकों और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-