FIIT JEE के खिलाफ ED का एक्शन, धनशोधन मामले में दी दबिश, सेंटर बंद होने से लगभग 12 हजार छात्र परेशान

FIIT JEE के खिलाफ ED का एक्शन, धनशोधन मामले में दी दबिश

प्रेषित समय :16:48:55 PM / Thu, Apr 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक प्रमुख कोचिंग संस्थान फिटजी से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में दिल्ली-NCR में आठ स्थानों पर छापेमारी की. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा पीडि़त अभिभावकों की शिकायतों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद यह छापेमारी की गई. ED अधिकारियों के अनुसार जांच उन आरोपों पर केंद्रित है कि देश भर में कई FIIT JEE केंद्र बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक बंद हो गए. जिन अभिभावकों ने पूरे शैक्षणिक वर्ष के लिए अग्रिम फीस का भुगतान किया था. उन्होंने दावा किया कि संस्थान की ओर से अचानक बंद होने के बारे में कोई सूचना न मिलने से वे असमंजस में हैं.

अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने फीस के रूप में लाखों रुपए जमा किए, लेकिन उन्हें कोई सेवा या रिफंड नहीं मिला. ED की टीमों ने प्रमुख साजिशकर्ताओं के आवासीय परिसरों की भी तलाशी ली. जिनमें प्रमोटरों में से एक डीके गोयल व कुछ कार्यालय शामिल हैं. ED ने कहा कि आरोपों में कोचिंग सेंटरों से लिए गए धन को निजी लाभ या अन्य संस्थाओं में इस्तेमाल करना शामिल है.

अधिकारियों ने बताया कि कोचिंग संस्थान के प्रमोटरों सहित दिल्ली और पड़ोसी नोएडा तथा गुरुग्राम स्थित ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि जनवरी में देश भर में कई FIIT JEE केंद्र बिना किसी सूचना के अचानक बंद कर दिए गए थे. उन्होंने बताया कि अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पूरे साल के लिए अग्रिम भुगतान कर दिया था लेकिन FIIT JEE ने अपने केंद्र अचानक बंद किए जाने के बारे में उन्हें सूचित नहीं किया जिससे 12000 छात्रों का भविष्य अनिश्चितता में फंस गया. अधिकारियों ने बताया कि यह मामला नोएडा एवं दिल्ली पुलिस द्वारा इन अभिभावकों की शिकायतों पर दर्ज की गई प्राथमिकियों से जुड़ा है. प्रवर्तन निदेशालय कोचिंग केंद्रों से प्राप्त धनराशि को निजी लाभ और अन्य संस्थाओं में लगाने संबंधी आरोपों की जांच कर रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-