नई दिल्ली. जम्मू-काश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर संसद एनेक्सी बिल्डिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक 2 घंटे चली. गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े सहित कई नेता इसमें शामिल हुए.
सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सभी ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की. विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है. राहुल गांधी शुक्रवार को कश्मीर के अनंतनाग जाएंगे. वहां हमले में घायल हुए लोगों से मिलेंगे. बैठक में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
इससे पहले केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर आज पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोडऩा होगा. क्योंकि 27 अप्रैल से उनके वीजा रद्द कर दिए गए हैं. जिन्हें मेडिकल वीजा मिला हैए उन्हें 29 अप्रैल 2025 तक भारत छोडऩा होगा. विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को पाकिस्तान की यात्रा न करने की भी सलाह दी है. आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी कल श्रीनगर जा रहे हैं.
एक नजर यहां भी-
-विदेश मंत्रालय में राजदूतों की बैठक हुई. इसमें जर्मनी, जापान सहित कई देशों के राजदूत शामिल हुए.
-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें पहलगाम हमले की जानकारी दी.
-भारत सरकार के अटारी बॉर्डर बंद करने के ऐलान के बाद वीजा लेकर भारत आए पाकिस्तानी नागरिक पंजाब के अटारी चेक पोस्ट से वापस लौट रहे हैं.
-केंद्र सरकार ने पाकिस्तान सरकार के ग् हैंडल को भारत में बैन कर दिया है.
-अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करके अपने नागरिकों को जम्मू.कश्मीर न जाने की सलाह दी है.
-श्रीनगर के दुकानदारों ने पहलगाम हमले के विरोध में काले झंडे लगाए हैं.
इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के बाहर हंगामा-
इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन के बाहर हंगामा हुआ. पाकिस्तानी जर्नलिस्ट शफाकत अली ने सोशल मीडिया ग् पर वीडियो शेयर किया. भारतीय हाई कमीशन में काफी संख्या में लोग जमा हो गए और गेट तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की. हंगामा कर रहे लोगों ने भारत विरोधी नारे लगाए.
राफेल-सुखोई युद्धाभ्यास, आक्रमण में हिस्सा लेंगे-
भारतीय वायुसेना युद्धाभ्यास आक्रमण करने जा रही है. इसमें अंबाला (हरियाणा) व हाशीमारा (पश्चिम बंगाल) की दो राफेल स्क्वॉड्रन हिस्सा लेंगी. सूत्रों के मुताबिकए युद्धाभ्यास का मकसद मैदानों व पहाड़ी इलाकों में कठिन ग्राउंड अटैक के लिए ऑपरेशंस को और मजबूत बनाना है.
औवेसी ने कहा हमले के विरोध में काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज में जाए-
असदुद्दीन ओवैसी ने अपील की है कि जब आप नमाज-ए-जुम्मा पढऩे जाएं तो आपने बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएं. इस से हम यह पैगाम भेजेंगे की हम भारतीय विदेशी ताकतों को भारत के अमन और इत्तेहाद को को कमजोर करने नहीं देंगे.
नेतन्याहू ने पहलगाम हमले की निंदा की-
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने फोन पर पीएम मोदी से फोन भी की. इजराइली पीएम ने कहा है कि हम भारत के लोगों के साथ हैं. पीडि़तों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.
सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने कई नेता पहुंचे-
सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी व अन्य नेता पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग पहुंचे.
मुकेश अंबानी बोले. पहलगाम आतंकी हमले के घायलों का रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में मुफ्त इलाज होगा-
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. अंबानी ने कहा कि हम हमले में घायल हुए सभी लोगों के स्वस्थ होने की कामना करते हैं. मुंबई में हमारा रिलायंस फाउंडेशन सर एचएन अस्पताल सभी घायलों का फ्री इलाज करेगा.
आर्मी चीफ श्रीनगर जाएंगे-
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी 25 अप्रैल को श्रीनगर जाएंगे. पहलगाम हमले के मद्देनजर सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे. लोकल मिलिट्री फॉर्मेशन के टॉप कमांडर्स जनरल द्विवेदी को ब्रीफ करेंगे. साथ ही उन्हें कश्मीर और नियंत्रण रेखा पर चलाए जा रहे एंटी टेररिस्ट एक्टिविटीज की जानकारी देंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




