गंगटोक. सिक्किम में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड हुई है. इस भूस्खलन से उत्तरी सिक्किम में करीब 1,000 पर्यटक फंस गए हैं. वहां पर अभी भी भारी बारिश हो रही है. स्थानीय प्रशासन की ओर से स्थिति को सामान्य करने की कोशिश जारी है. कल चुंगथांग में करीब 200 पर्यटकों की गाड़ियां फंसी हुई थी.
खराब मौसम और सड़क यातायात में आ रही परेशानी की वजह से अधिकारियों ने आज उत्तरी सिक्किम के लिए पहले से निर्धारित सभी ट्रैवल परमिट रद्द कर दिए हैं. पहले जारी किए गए अग्रिम परमिट भी अमान्य घोषित कर दिए गए हैं.
लाचुंग और लाचेन हिल स्टेशन हैं, जो गुरुडोंगमार झील और युमथांग घाटी के कारण अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाने जाते हैं. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण स्थिति और खराब हो गई है. सिक्किम में अगली सूचना तक पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी गई है. उनके ट्रैवल परमिट भी रद्द कर दिए गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




