कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से अगस्त तक चलेगी: आवेदन शुरू, 750 भारतीय जा सकेंगे

कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से अगस्त तक चलेगी: आवेदन शुरू, 750 भारतीय जा सकेंगे

प्रेषित समय :16:04:08 PM / Sat, Apr 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से 25 अगस्त के बीच होगी. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को आवेदन प्रक्रिया के लिए वेबसाइट खोल दी है. तीर्थयात्री http://kmy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. 13 मई, 2025 आवेदन करने की अंतिम तारीख है.

इस साल उत्तराखंड और सिक्किम के रास्ते यात्रियों का 15 जत्था कैलाश मानसरोवर जाएगा. 5 जत्थे में 50-50 यात्री उत्तराखंड से लिपुलेख दर्रे को पार करते हुए मानसरोवर जाएंगे. वहीं, 10 जत्थे में 50-50 यात्रियों का ग्रुप सिक्किम से नाथूला होते हुए यात्रा करेगा.

कैलाश मानसरोवर चीन के कब्जे वाले तिब्बत में है. विदेश मंत्रालय हर साल यात्रा का आयोजन करता है. हालांकि, पिछले पांच सालों से चीन कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए भारतीयों को इजाजत नहीं दे रहा था. दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और कोविड की लहर इसकी वजह थी. अब 5 साल बाद फिर यात्रा शुरू होने वाली है. इसे भारत और चीन के बीच संबंधों को सुधारने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. दोनों देशों ने पिछले साल अक्टूबर में हुए समझौते के तहत डेमचोक और देपसांग से अपने सैनिकों को पीछे हटा लिया था.

भारत-चीन में समझौते की नींव कजान में पड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पिछले साल अक्टूबर में 5 साल बाद रूस के कजान शहर में मिले थे. तब दोनों देशों ने आपसी संबंधों की स्थिति पर चर्चा की और संबंधों को बेहतर बनाने के लिए कुछ कदम उठाने पर सहमति जताई थी. इसके बाद से पिछले 3 महीने में चीन-भारत सीमा के विवादित इलाके डेमचोक और देपसांग से दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा और फ्लाइट सर्विस 5 साल बाद शुरू करने के फैसले हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-