पलपल संवाददाता, धार. एमपी के धार-अहमदाबाद फोरलेन में आज सुबह 6 बजे के लगभग एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े भारी वाहन से पीछे से टकरा गई. हादसे में कार सवार चार युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ है जब युवक झाबुआ से कार शादी समारोह में जाने के लिए कार से निकले थे.
खबर है कि प्रकाश पिता नाथू भूरिया उम्र 35 वर्ष निवासी रतलाम, राजा पिता कालू सिंह भूरिया 30 वर्ष निवासी झाबुआ, राहुल पिता दयाराम भूरिया 23 वर्ष फुलगांवडी व दिलीप पिता रमेश भूरिया 24 वर्ष कार से धार में अपने परिचित के यहां आयोजित शादी समारोह में जाने निकले थे. चारों युवक जब धार-अहमदाबाद फोरलेन में ग्राम बलगांवडी से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े भारी वाहन से टकरा गई.
भारी वाहन से टकराई कार के परखच्चे उड़ गए. राह चलते लोगों ने देखा तो रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे चारों युवकों को बाहर निकाला, लेकिन उस वक्त तक चारों की मौत हो चुकी थी. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार की पिछली सीट में बैठा युवक भी कार के सामने वाले कार में जाकर फंस गया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को खबर देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए धार स्थित शासकीय अस्पताल पहुंचा दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



