एमपी के मंदसौर में कुएं में गिरी कार, 10 की मौत, चार गंभीर, बाइक सवार को टक्कर मारकर अनियंत्रित हुई ईको वैन

एमपी के मंदसौर में कुएं में गिरी कार, 10 की मौत, चार गंभीर

प्रेषित समय :17:21:28 PM / Sun, Apr 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, मंदसौर. एमपी के मंदसौर स्थित बूढ़ा-टकरावत नारायणगढ़ में आज दोपहर डेढ़ बजे ईको वेन अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गई. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं चार के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भरती कराया गया है. कार को के्रन के जरिए बाहर निकाला गया है.

बताया गया है कि उज्जैन के उन्हेल मे रहने वाले परिवार के लोग नीमच के मनासा स्थित आंतरी माता मंदिर दर्शन करने के लिए ईको वेन से निकले. कार जब नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में बूढ़ा-टकरावत फंटे से आगे बढ़ रही थी. इस दौरान मोटर साइकल सवार आ गया जिसे देख वेन चालक अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार को टक्कर मारकर कुएं में गिर गया. कार के कुएं में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. हादसे को देख लोगों में चीख पुकार मच गई, देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. खबर मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ पहुंच गए. जिन्होने के्रन की मदद से सभी को बाहर निकाला.

बचाव के दौरान एक स्थानीय युवक की मौत हुई-

बताया गया है कि कार गिरते देख स्थानीय लोग मदद करने के लिए कुएं में उतरे, इस दौरान गैस रिसाव होने के कारण मदद कर रहे एक युवक मनोहर सिंह की मौत हो गई.
हादस में कार सवार इन लोगों को चोट आई है-
-माया कीर  उम्र 26 वर्ष
-प्रियांशी 3 वर्ष
-देवेंद्र 12 वर्ष
-मुकेश 27 वर्ष
डिप्टी सीएम ने कहा, पहले बच्चों को निकाला
हादसे की खबर मिलते ही डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पहुंच गए जिन्होने देखा कि हादसे में कुल 13 लोग शामिल थे, जिनमें दो बच्चे भी थे. पहले बच्चों को निकालकर अस्पताल भेजा गया. कुएं से सभी को निकाला जा रहा है. कुएं में जहरीली गैस के कारण बचाने गए युवक की मौत हो गई. उन्होंने 2-3 लोगों को बाहर निकाला था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-