Railway News: जबलपुर रेल मंडल की कमाई में नंबर वन बनी गोंडवाना एक्सप्रेस, अन्य ट्रेनों की यह है स्थिति

जबलपुर रेल मंडल की कमाई में नंबर वन बनी गोंडवाना एक्सप्रेस

प्रेषित समय :14:54:19 PM / Mon, Apr 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. वैसे तो रेलवे हजारों गाडिय़ां चलाता है, लेकिन कुछ ही गाडिय़ां होती हैं, जो हमेशा यात्रियों के बीच लोकप्रिय बनी रहती है और उनमें कन्फर्म टिकट मिलता मुश्किल रहता है. ऐसी ही एक ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल की गाड़ी संख्या 22181-22182 गोंडवाना एक्सप्रेस है, जो कमाई में नंबर वन बन कर जबलपुर मंडल का खजाना लगातार भर रही है.

पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर रेल मंडल में जबलपुर स्टेशन से चलकर निजामुद्दीन (दिल्ली) जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस एक ऐसी ट्रेन है. जिसने वर्ष 2024-25 में आरक्षित यात्रियों से 43 करोड़ 39 लाख का राजस्व अर्जित किया है. जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस की एक ट्रिप से वर्ष 24-25 में औसतन 11.89 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है. जबलपुर स्टेशन से प्रतिदिन एवं साप्ताहिक चलने वाली मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें संख्या 27 है वहीं 3 पैसेंजर ट्रेनें  चलती हैं. जिसमें गोंडवाना एक्सप्रेस भी शामिल है.

यह है गोंडवाना एक्सप्रेस की लोकप्रियता का कारण

वही इस संबंध में जवाबदेह अधिकारियों की मानें तो इस गाड़ी का अधिक राजस्व देने के पांच प्रमुख कारण हैं उसमें  दिल्ली जैसे प्रमुख शहर से जुड़ाव, यात्रियों की लंबी वेटिंग, एसी और स्लीपर कोचों की अधिक संख्या, व्यावसायिक और पर्यटक यात्रियों की अधिकता एवं उपयुक्त समय.

लगातार बनी रहती है लंबी प्रतीक्षा सूची

जबलपुर से चलकर निजामुद्दीन जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस में गाड़ी इतनी अधिक फुल  चलती है कि इसमें औसतन 87 वेटिंग रहती है. बता दें कि गोंडवाना ट्रेन &1 मार्च  201& में को प्रारंभ हुई थी जो अपने 12 वर्ष पूर्ण कर चुकी है. इस ट्रेन में कुल 22 कोच हैं. जिसमें एसी-9, स्लीपर-7 एवं जनरल कोच -4 लगे हुए हैं.

ये ट्रेन भी नहीं हैं पीछे

गोंडवाना के अलावा जबलपुर स्टेशन से खुलने वाली दूसरे नंबर  गाड़ी 12192 जबलपुर निजामुद्दीन एवं तीसरे पायदान पर जबलपुर अजमेर दयोदय एक्सप्रेस शामिल हैं.

घाटा में चलने वाली ये है गाड़ी

जबलपुर स्टेशन से चलने वाली गाडिय़ों में सबसे कम राजस्व देने वाली गाड़ी की बात करें तो वह गाड़ी संख्या  22174 जबलपुर-चांदाफोर्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-