MP: जबलपुर में 4 साल की बच्ची का अपहरण कर रेप, शादी में जाते वक्त उठाया, रोती बिलखती घर पहुंची, मां ने बहते देखा खून

जबलपुर में 4 साल की बच्ची का अपहरण कर रेप

प्रेषित समय :14:39:05 PM / Mon, Apr 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मझगवां क्षेत्र में चार साल की मासूम बच्ची का उस वक्त अपहरण कर रेप किया गया है. जब वह गांव में आयोजित एक शादी समारोह में जाने के लिए निकली थी. रोते बिलखते हुए बच्ची घर पहुंची. जहां पर बच्ची के शरीर पर बह रहे खून को देख मां सारा मामला समझ गई. बच्ची को लेकर परिजन थाना पहुंचे, जहां पर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने बच्ची को तत्काल रानीदुर्गावती एल्गिन अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने बच्ची की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मझगवां के एक गांव में कटनी के पान-उमरिया से बारात आई थी. इस शादी समारोह में जाने के लिए मासूम बच्ची जिद कर रही थी. जिसके चलते मां ने बच्ची को तैयार कर घर के बाहर बिठा दिया कि अभी सब लोग तैयार हो जाए फिर चलते है. बच्ची ने कुछ देर तक तो मां सहित अन्य परिजनों का इंतजार किया, इसके बाद शादी में जाने की उत्सुकता में बच्ची अके ली ही चल दी. बच्ची को अकेले जाते देख अज्ञात युवक अपहरण कर सुनसान स्थान पर ले गया. जहां पर मासूम के साथ रेप किया और धमकी देते हुए भाग गया. इधर मां सहित अन्य परिजन तैयार होकर बाहर आए तो देखा कि बच्ची गायब है, जिससे वे घबरा गए और बच्ची की तलाश में इधर से उधर  भटकते रहे. जब कोई जानकारी नहीं मिली तो गांव के अन्य लोगों को भी खबर दी गई.

मां सहित अन्य परिजन बच्ची के गायब होने से परेशान रहे. कुछ देर बाद बच्ची रोते बिलखते हुए घर आई. मां ने बच्ची को देखा कि उसे शरीर से खून बह रहा है, कपड़ों में भी खून के धब्बे है, जिसपर मां तत्काल समझ गई. बच्ची को लेकर परिजन मझगवां थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मां ने बताया कि गांव में शादी समारोह के चलते चहल-पहल रही. बच्ची भी जाने की जिद कर रही तो उसे तैयार कर बाहर बिठा दिया था. इस दौरान बच्ची का अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने तत्काल बच्ची को रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्अरों ने बच्ची की हालत को देखते हुए भरती कर लिया. पुलिस का कहना है कि बच्ची घटना के बाद से बहुत ज्यादा डरी हुई है, वह बोलते बोलते सहम जाती है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास देखे गए संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त है, ग्रामीण अपने स्तर पर भी आरोपी की तलाश में जुटे हुए है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-