पलपल संवाददाता, जबलपुर. रामानंद संप्रदाय के प्रधान आचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल से जबलपुर आते वक्त लापता हो गए. स्वामी जी के अचानक लापता होने से सुरक्षा कर्मियों ने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन जब कोई भी जानकारी नहीं मिली तो जीआरपी-आरपीएफ को खबर दी. स्वामी जी की अंतिम लोकेशन पिपरिया रेलवे स्टेशन पर मिली है.
रामानंद संप्रदाय के प्रधान आचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य जी का जबलपुर में एक सप्ताह कार्यक्रम था. वे यहां गौरीघाट, जिलहरीघाट स्थित प्रेमानंद आश्रम में एक सप्ताह रूकने वाले थे. जिसके चलते स्वामी रामनरेशाचार्य जी महाराज आज भोपाल से सुबह श्रीधाम एक्सप्रेस से जबलपुर के लिए रवाना हुए. स्वामी रामनरेशाचार्य के रेलवे स्टेशन से अचानक लापता हो गए. स्वामी जी के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया, सुरक्षा कर्मियों ने अपने स्तर पर स्वामी जी को तलाश भी किया लेकिन उनका कही पता नहीं चल सका. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने जीआरपी व आरपीएफ को खबर दी.
विशेष सुरक्षा प्राप्त संत रामनरेशाचार्य को सुबह आखिरी बार पिपरिया रेलवे स्टेशन पर देखा गया था. उनका 10 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है. रामनरेशाचार्य के सुरक्षा स्टाफ की सूचना के आधार पर पड़ताल करने के लिए रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है. स्वामी रामनरेशाचार्य जी को भोपाल से लेकर जबलपुर तक के सभी स्टेशनों पर तलाश किया जा रहा है. लेकिन अभी तक उनका कहीं पता नहीं चल सका है.
भोपाल से जबलपुर के बीच सभी रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज लिए जा रहे है. जीआरपीट व आरपीएफ की टीमों सहित स्थानीय पुलिस की टीमें भी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा भी स्वामी जी की तलाश को लेकर लगातार मानिटिरिंग की जा रही है. लेकिन अभी तक उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया है. गौरतलब है कि जगदगुरु रामानंदाचार्य पद प्रतिष्ठित स्वामी रामनरेशाचार्य रामानंदी वैष्णवों की मूल आचार्यपीठ श्रीमठ के पीठाधीश्वर हैं. जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य राममंदिर बनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव की पहल पर गठित रामालय ट्रस्ट के संयोजक रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




