JABALPUR : सिहोरा के बेकरी शॉप से एक किलो रसगुल्ला चोरी, सीसीटीवी फुटेज लेकर थाना पहुंचा दुकान संचालक

JABALPUR : सिहोरा के बेकरी शॉप से एक किलो रसगुल्ला चोरी, सीसीटीवी फुटेज लेकर थाना पहुंचा दुकान संचालक

प्रेषित समय :16:46:32 PM / Tue, Apr 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित सिहोरा के बेकरी शॉप से एक किलो रसगुल्ला चोरी कर लिए गए। जिसके  सीसीटीवी फुटेज लेकर दुकान संचालक थाना पहुंचा और पुलिस को चोरी के घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज देखे जिसमें एक स्कूटी सवार युवक मुंह में कपड़ा बांधकर पहुंचा है। जिसने दुकान से रसगुल्ला का डिब्बा उठाया और जेब में रखकर चला गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार सिहोरा में देवकरण की बेकरी शॉप है, जहां पर 24 अप्रेल को दोपहर के वक्त देवकरण दोपहर के वक्त सो रहे थे। इस दौरान एक युवक नकाब पहनकर अपने साथी के साथ स्कूटी से आया। साथी बाहर खड़ा रहा और नकाब पहनकर काउंटर के पास आ गया। इधर उधर देखने के बाद उसने रसगुल्ला का डिब्बा उठाया और जेब में रखकर चला गया। देवकरण ने चार दिन बाद 28 अप्रेल को सीसीटीवी के फुटेज देख तो एक फुटेज में कोई युवक दुकान से रसगुल्ला चोरी करते हुए नजर आ रहा है। चोरी कर रहे युवक की पहचान सिहोरा निवासी आशुतोष ठाकुर के रूप में हुई। इसके बाद देवकरण ने एक आवेदन बनाया और फिर सिहोरा थाना पहुंच गया। थाना में ड्यूटी अधिकारी को सीसीटीवी के फुटेज दिखाते हुए चोरी की शिकायत की। पुलिस ने भी देवकरण की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। देवकरण ने बताया कि आरोपी रसगुल्ला के साथ साथ दो गुटखा के पैकेट भी लेकर गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नए कानून के तहत पांच हजार रुपए से कम की चोरी को असंज्ञेय माना जाता है, मामले की जांच कर कार्यवाही की जाए। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-