MP: जबलपुर में BJP नेता से मारपीट करने वाले दोनों पुलिस कर्मी सस्पेंड, पीडि़त ने कहा TI के इशारे पर की गई मारपीट

जबलपुर में BJP नेता से मारपीट करने वाले दोनों पुलिस कर्मी सस्पेंड

प्रेषित समय :19:00:47 PM / Mon, Apr 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित तिलवारा थानाक्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के दो नेताओं के साथ मारपीट करने वाले आरक्षक व प्रधान आरक्षक को SP संपत उपाध्याय ने सस्पेंड कर दिया है. भाजयुमो नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि तिलवारा थानाप्रभारी ब्रजेश मिश्रा के इशारे पर मारपीट की गई है.

बताया गया है कि भाजयुमों के मंडल मंत्री पवन शर्मा व मीडिया प्रभारी समर्थ केशरी नर्मदा दर्शन करके लौट रहे थे. तभी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दोनों को रोक लिया. पुलिस कर्मियों का भाजपा नेताओं से चालान को लेकर प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान व आरक्षक अजय बघेल से विवाद हो गया.

पवन ने आरोप लगाया कि दोनों पुलिस कर्मियों ने पवन व समर्थ को थाने के अंदर ले जाकर TI की उपस्थिति में बुरी तरह पीटा. पुलिस कर्मियों द्वारा बर्बर तरीके से की गई BJP नेताओं की पिटाई को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया.

SP संपत उपाध्याय ने मारपीट करने वाले दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए है. अधिकारियों का कहना है कि हमेशा वाहन चेकिंग करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को समझाया जाता है कि लोगों से सामान्य व्यवहार रखे. दो दिन पहले तिलवारा थाना के सामने एक युवक पवन के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई थी. इसके साथ युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी के साथ भी गाली-गलौज कर उसे जेल भेज देने की धमकी दी गई थी.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि थाना प्रभारी के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की जा रही है. जिसके लिए CSP को जांच सौंपी गई है. सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि वाहन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी को भी मौजूद रहना होगा इसके लिए भी निर्देशित किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-