MP: बारातियों के स्वागत की तैयारी में जुटे दुल्हन के भाई को ट्रक ने कुचला, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग, दमकल वाहन पर किया पथराव

बारातियों के स्वागत की तैयारी में जुटे दुल्हन के भाई को ट्रक ने कुचला

प्रेषित समय :20:47:37 PM / Thu, May 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. एमपी के जबलपुर स्थित कटंगी से सटे गांव गुबरा में देर रात सौरभ मेहरा नामक युवक को ट्रक ने उस वक्त कुचल दिया. जब वह बारातियों के स्वागत की तैयारियों में जुट रहा. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. वहीं आग बुझाने पहुंचे दमकल वाहन पर भी पथराव कर दिया, जिसमें एक कर्मचारी को गंभीर चोटेें आई. घटना की खबर मिलते ही शादी वाले घर में मातम छा गया.

बताया गया है कि ग्राम गुबरा जिला दमोह में सौरभ मेहरा उम्र 18 वर्ष बीती रात अपनी बहन की शादी की तैयारियों में जुट रहा. सौरभ बारातियों के स्वागत की तैयारी करने जा रहा था, इस दौरान तेज से आ रहे गेंहू से लदे ट्रक के चालक ने सौरभ को टक्कर मार दी. सौरभ उछलकर सामने की ओर गिरा, जिसे ट्रक चालक कुलचते हुए निकल गया. सौरभ को ट्रक के नीचे आते देख लोगों में चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते ग्रामीणजन एकत्र हो गए, जिन्होने ट्रक को आग के हवाले कर दिया.

इस दौरान कटंगी से आए दमकल वाहन पर भी पथराव कर दिया. जिससे एक दमकल कर्मी के सिर में गंभीर चोटें आई, जिसे उपचारक लिए जबलपुर के निजी अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद लोगों ने इस रोड पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई थी. वहीं दूसरी ओर जैसे ही शादी वाले घर में सौरभ की दुर्घटना में मौत की खबर मिली तो चहल-पहल क ा माहौल में बदल गया. दुल्हन सहित परिजनों, रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल रहा.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-