जबलपुर होकर चलने वाली धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि ट्रेन में लगेंगे एलएचबी कोच, आरामदेह और सुरक्षित होगा सफर

जबलपुर होकर चलने वाली धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि ट्रेन में लगेंगे एलएचबी कोच, आरामदेह और सुरक्षित होगा सफर

प्रेषित समय :13:20:36 PM / Fri, May 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. धनबाद व महाराष्ट्र के कोल्हापुर के बीच पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना होकर चलने वाली कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करना अब और सुरक्षित तथा आरामदेह होगा. 


रेलवे ने इस ट्रेन में आईसीएफ कोच की जगह अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगाने का निर्णय लिया है. इससे सफर आरामदेह के साथ ही सुरक्षित भी होगा. यह व्यवस्था चार जुलाई से लागू होगी. 4 जुलाई से कोल्हापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस और 7 जुलाई से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगेंगे.
इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे. जिनमें साधारण श्रेणी के चार, स्लीपर श्रेणी के सात, थर्ड एसी के पांच और सेकेंड एसी के दो कोच होंगे.एलएचबी कोच की खास बात ये है कि हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम होने के कारण इसमें यात्रा करना ज्यादा आरामदायक रहता है. इसके अलावा इन कोचों में आधुनिक सुविधाएं जैसे बायो टॉयलेट, बेहतर वेंटिलेशन और इमरजेंसी विंडो आदि होती हैं.
इसमें एंटी-टेलिस्कोपिक डिजाइन होता है. अगर दो ट्रेनों के बीच टक्कर होने की स्थिति में इस कोच के डिब्बे एक-दूसरे के अंदर नहीं घुसते हैं. इससे यात्रियों के बचने का चांस अधिक रहता है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-