एमपी: पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय में सीबीआई की दबिश, इंजीनियरिंग व स्टोर विभाग में पहुंचे अधिकारी, कई दस्तावेज, सामग्री जब्त

एमपी: पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय में सीबीआई की दबिश

प्रेषित समय :16:00:38 PM / Thu, Feb 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय में सीबीआई टीम ने छापा मारा है. टीम के अधिकारियों की दबिख से आफिस में हड़कम्प मच गया. यहां तक कि सीबीआई के आने की खबर के बाद कई अध्ािकारी अपने अपने चेम्बर से बाहर आ गए थे. टीम ने चार घंटे की जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए है.

खबर है कि सीबीआई को पश्चिम मध्य रेलवे के स्टोर व इंजीनियरिंग शाखा से गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. जिसके चलते सिविल गाड़ी में सीबीआई की टीम रेलवे स्टेशन के पास स्थित पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय में पहुंची. टीम के अधिकारी बिना किसी से कुछ कहे कार्यालय के अंदर पहुंची. सीबीआई के अधिकारियों ने गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड से  बात की और कार्यवाही में जुट गई. सीबीआई दिल्ली से आए अधिकारी अलग-अलग वाहनों से पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय कार्यालय में पहुंचेए और बिना किसी से कुछ बताए अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. सीबीआई टीम ने इंजीनियरिंग विभाग के भंडार शाखा में जाकर छानबीन की.

इस दौरान भंडार शाखा की ओर से क्रय की गई सामग्रियों व निविदा संबंधी प्रक्रियाओं के दस्तावेज भी चेक किए. जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने स्टोर शाखा से कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं. पश्चिम मध्य रेलवे के भंडार शाखा के मुख्य सामग्री प्रबंधक (सीएमएम) अशोक कुमार व स्टेनो शैलेंद्र कुमार से सीबीआई ने लंबी पूछताछ की. दोनों से देर रात तक सीबीआई अधिकारी बंद कमरे में पूछताछ करती रही. जिसके बाद सीबीआई को कई अहम जानकारी भी मिली है. सीबीआई से जुड़े सूत्र बताते हैं कि टीम ने सीधे पश्चिम मध्य रेलवे के कार्यालय में दबिश दीए जिसके बाद मुख्यालय बिल्डिंग के द्वितीय तल पर स्थित इंजीनियरिंग विभाग के भंडार शाखा में पहुंचे. सीबीआई की टीम ने यहां पर अन्य लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी थी. शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारियों से एक-एक करके अलग-अलग पूछताछ की गई.

सीबीआई के अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टी होने के बाद भी जांच करते रहे.  इस दौरान मुख्यालय परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया गया. अधिकारी देर रात तक पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय में डेरा डाले रहे. इस दौरान मुख्यालय से लेकर जबलपुर मंडल के कार्यालय तक हड़कंप मचा रहा. कई अधिकारियों को यह भी लग रहा था कि कभी भी सीबीआई की टीम उनके कार्यालय मे पूछताछ के लिए पहुंच सकती है. देर रात तक चली कार्रवाई को लेकर सीबीआई और रेलवे के किसी भी अधिकारी ने इस छापेमार कार्रवाई की जानकारी नहीं है. खबर है कि सीबीआई का यह छापा भंडार शाखा में क्रय प्रक्रिया में अनियमितता व हाल ही में इटारसी से पकड़े गए वहां पर पदस्थ हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीणा की गिरफ्तारी के मामले से जोड़ा जा रहा है. हेल्थ इंस्पेक्टर को रेलवे स्टेशन में साफ-सफाई के एक पेंट्री कांट्रेक्टर का बिल पास करने के एवज में 75 हजार रुपए लेते पकड़ा गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-