पलपल संवाददाता, डिंडौरी. एमपी के डिंडौरी में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष व उप सरपंच दशरथ राठौर की पत्नी संगीता का शव फांसी के लटकते मिलने से सनसनी फैल गई. संगीता की मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, देखते ही देखते सैकड़ों लोग एकत्र हो गए. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाए कि पति दशरथ राठौर पांच लाख रुपए की मांग कर रहे थे, जिन्होने संगीता की हत्या कर लाश को फांसी के फंदे पर लटका दिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार भाजपा पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष व उप-सरपंच दशरथ राठौर उम्र 38 वर्ष की शादी 3 साल पहले देवलपुर गांव की रहने वाली संगीता 22 वर्ष से हुई थी. दशरथ सिटी कोतवाली क्षेत्र के सरहरी बिछिया का रहने वाला है. जो प्रिंटिंग प्रेस व फ्लैक्स का काम करता है, इसके अलावा वह मूर्तिकार भी है. दशरथ के कारोबार में संगीता भी मदद करती रही. बीती शाम 7.30 के लगभग बजे दशरथ घर पहुंचे तो देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है. उन्होने पत्नी संगीता को आवाज लगाई लेकिन कोई जबाव नहीं मिला, इसके बाद दशरथ ने खिड़की में से देखा कि संगीता फंदे से लटकी हुई है.
वो खिड़की से अंदर घुसा और फंदा काटकर पत्नी को नीचे उतारा. उस वक्त तक संगीता की मौत हो चुकी थी. संगीती की मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित पहुंच गए. जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. कुछ देर बाद अस्पताल में भी भीड़ एकत्र हो गई, यहां तक कि मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए. जिन्होने अस्पताल परिसर में प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइश देते हुए अस्पताल परिसर से बाहर किया, उनका कहना था कि अस्पताल में और भी मरीज भरती है.
जिससे उनकी तबियत खराब हो सकती है. मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाए कि दामाद दशरथ राठौर द्वारा पत्नी संगीता के साथ मारपीट की जाती रही. वह पांच लाख रुपए की मांग कर रहा था, उससे कहा भी गया कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है हम इतनी राशि कहां से लाकर देगें. रुपए न मिलने पर दशरथ ने हत्या कर लाश को फांसी के फंदे पर लटका दिया है.
परिजनों ने विधायक से की मुलाकात-
हादसे की खबर मिलते ही डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम अस्पताल पहुंचे. जहां पर संगीता के मायके पक्ष के लोगों ने मुलाकात कर कहा कि मृतका संगीता के शरीर पर चोट के निशान है, उसकी हत्या की गई है. पुलिस हम लोगो को शव देखने नहीं दे रही है. विधायक ने पुलिस अधिकारियों से बात कर परिजनों को शव दिखाने की बात कही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

