MP: जबलपुर की होटल श्री-राधा के रुम में चल रहा था क्रिकेट सट्टा, पुलिस की दबिश में खुलासा, तीन सटोरिए गिरफ्तार

जबलपुर की होटल श्री-राधा के रुम में चल रहा था क्रिकेट सट्टा

प्रेषित समय :17:43:29 PM / Sun, May 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में चंडाल भाटा गोहलपुर स्थित श्री-राधा होटल में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब क्राइम ब्रांच की टीम ने होटल के रुम नम्बर 109 में छापा मारकर क्रिकेट सट्टा खिला रहे तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है. तीनों सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने 4 मोबाईल फोन, चार्जर पावर बैंक, डाटा केवल, रिमोट, सेटअप बाक्स 1 एलसीडी व 19 हजार रुपए नगद बरामद किए है.

क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के अनुसार चंडालभाटा साई मंदिर के पास स्थित श्री राधा होटल के रूम नम्बर 109 में तीन लड़के आईपीएल क्रिकेट मैंच में सटोरियों द्वारा जीत-हार पर सट्टा के दांव लिए जा रहे है. खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने गोहलपुर थाना के साथ मिलकर  कमरे में दबिश दी. देखा तो तीन सटोरिया सुनील उर्फ सोनू कहार उम्र 32 वर्ष निवासी राधा बल्लभ वार्ड करेली जिला नरसिंहपुर, आकाश गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी गुड़हाई छोटा फुहारा कोतवाली व सागर जैन उम्र 27 वर्ष निवासी पंजाब बैंक कालोनी वाईनशॉप के पीछे कोतवाली सट्टा खिला रहे है.

पुलिस ने तीनों के पास रखे मोबाइल फोन चेक किए तो सट्टा एप की आईडी खुली मिली. आईडी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी सोनू ने बताया कि दीपक पटवा निवासी करेली जिला नरसिंहपुर से एक माह पहले 30 हजार में तथा मास्टर आईडी प्रिंस जैन से 50 हजार रुपए में एक माह पहले खरीदी है. आकाश गुप्ता एवं सागर जैन ने सोनू की आईडी से ही आईपीएल मैच में सट्टा खेलना बताये, आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाईल, 1 एलसीडी, मोबाइल चार्जर पाबर बैकं, डाटा चार्जिंग केबल, रिमेट, सेटअप बाक्स एवं 19 हजार रूपये नगद जप्त करते हुये धारा 4 क सट्टा एक्ट तथा 112(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई. क्रिकेट सट्टा का खुलासा करने में क्राइम ब्रांच टीआई शैलेष मिश्रा, एसआई चंद्रकांत झा, एएसआई धनन्जयसिंह, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, सत्यसेन, वीरेन्द्रसिंह, आरक्षक राजेश मात्रे, त्रिलोक पारधी, विनयसिंह व गोहलपुर थाना के एएसआई राधेश्याम राय, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र यादव, धर्माजी पवार, दिनेश दुबे की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-