पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव आज जबलपुर पहुंचे. उन्होने यहां पर 117 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आधुनिक भवन, लायर्स एवं मल्टीलेवल पार्किंग का भूमिपूजन किया. इस मौके पर उनके साथ इस कार्यक्रम में दिल्ली से जबलपुर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके महेश्वरी, जस्टिस एससी शर्मा,जस्टिस सूर्यकांत शर्मा भी मौजूद रहें. इसके अलावा एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत, जस्टिस संजीव सचदेवा व महाधिवक्ता प्रशांत सिंह भी मौजूद रहें. आलीशान बिल्डिंग बनने के बाद सैकड़ों अधिवक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा.
इस मौके पर एमपी हाईकोर्ट के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने कहा कि आज का दिन सभी के लिए सौभाग्य हैए क्योंकि अधिवक्ताओं के लिए बहुत बड़ी सौगात मिली है. जब यह बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगीए तो यह सभी अधिवक्ताओं के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी. वहीं मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि लंबे समय से सरकार से मांग की जा रही थी कि हाईकोर्ट में एक ऐसी बिल्डिंग हो जो कि अधिवक्ताओं के बैठने व उनकी गाडिय़ों की पार्किंग की व्यवस्था हो. इसके लिए कार्यकारिणी जब भी चीफ जस्टिस से मुलाकात करते थे, तब मांग की जाती थी.
कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, स्टेट बार काउंसिल के चेयरमेन राधेलाल गुप्ता, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन, मध्यप्रदेश स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमेन आरके सिंह सैनी, सीनियर एडवोकेट काउंसिल की अध्यक्ष शोभा मेनन, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित जैन, मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल के सेक्रेटरी राजेश कुमार शुक्ला, हाई कोर्ट ऑफ़ मध्य प्रदेश के रजिस्ट्रार जनरल धर्मेंद्र सिंह राठौड़ व हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी परितोष त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे.




