एमपी 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम: सिंगरौली की प्रज्ञा स्टेट टॉपर 500/500 अंक मिले, 212 मैरिट में, 145 लड़कियां, 76.22 उत्तीर्ण

10वींबोर्ड का परीक्षा परिणाम: सिंगरौली की प्रज्ञा स्टेट टॉपर

प्रेषित समय :15:02:56 PM / Tue, May 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट मुख्यमंत्री डॉण् मोहन यादव ने आज जारी कर दिए. 10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया. रीवा के आयुष द्विवेदी 499 अंक के साथ सेकंड व जबलपुर की शैजाह फातिमा 498 अंक के साथ थर्ड टॉपर रहीं. मेरिट में 212 स्टूडेंट्स हैं, जिसमें 145 लड़कियां शामिल हैं.

इस साल 9 लाख 53 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इनमें से 76.22 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए. सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि असफल स्टॅूडेंट्स स्वयं को फेल न समझें उनको परीक्षा का एक और मौका मिलेगा. माशिमं की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज का कहना है कि जो छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं. वे 17 जून से दोबारा परीक्षा दे सकेंगे. यह व्यवस्था नई शिक्षा नीति के तहत की गई. इस तरह का प्रयोग करने वाला मध्यप्रदेश देश का तीसरा राज्य बन गया है. मध्यप्रदेश सरकार व मंडल ने छात्रों से अपील की है कि वे सही और अधिकृत पोर्टल्स का उपयोग करें. किसी अफवाह या अनाधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा न करें.

प्रदेश भर में 10वीं में ये रहे तीन टॉपर-

सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल-500 अंक
मऊगंज के आयुष द्वीवेदी-499 अंक
जबलपुर की शैजाह फातिमा-498 अंक

टॉपर प्रज्ञा ने कहा लक्ष्य तय कर पढ़ाई करती-

सिंगरौली की टॉपर प्रज्ञा जायसवाल ने कहा कि मैं हर दिन लक्ष्य तय कर पढ़ाई की करती थी. इससे मेरे लिए सिलेबस कम्प्लीट करना आसान हो जाता था. लक्ष्य पूरा करने में कभी-कभी 8-8 घंटे भी लग जाते थे. लेकिन मैं पूरा करके ही मानती थी. इसके साथ ही मम्मी ने घर में मदद की, स्कूल में टीचर्स ने सभी डाउट्स क्लीयर किए और पापा ने भी मेरा बहुत ध्यान रखा. सभी के सपोर्ट से मैंने टॉप किया है.

यूपीएससी की तैयारी करेगी टॉपर प्रज्ञा

एमपी बोर्ड 10वीं में टॉप करने वाली छात्रा प्रज्ञा जायसवाल यूपीएससी की तैयारी करेंगी. प्रज्ञा ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता.पिता और ग्लोरियस स्कूल के सभी टीचर्स को दिया. प्रज्ञा ने बताया कि बिना किसी कोचिंग के उन्होंने टॉप किया है.

टॉपर शैजाह के पिता ने कहा, बेटी ने गर्व से सिर ऊंचा कर दिया-

जबलपुर की टॉपर शैजाह फातिमा के पिता भावुक हो गए. उन्होंने कहाए बेटी ने सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. हमें विश्वास था कि बेटी कुछ अच्छा करेगी, आज उसने उस विश्वास को पूरा कर दिया.

जबलपुर की थर्ड टॉपर शैजाह ने कहा स्ट्रेस फ्री होकर पढ़ाई की है-
10वीं बोर्ड में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली जबलपुर की शैजाह फैतिमा ने कहा कि मैंने स्ट्रेस फ्री होकर पढ़ाई की. बिल्कुल भी टेंशन नहीं लिया. मम्मी-पापा ने काफी सपोर्ट किया. मुश्किल कुछ भी नहीं होता. प्रैक्टिस व लगन से सफलता मिल ही जाती है. सरकारी स्कूल को लोग तरजीह नहीं देते, लेकिन मैंने अपने स्कूल का नाम रोशन किया है. इसी बात की काफी खुशी है.

नर्मदापुरम की साक्षी को 8वां स्थान-

नर्मदापुरम के पिपरिया के मास्टरमाइंड उच्चतर माध्यमिक स्कूल की छात्रा साक्षी कुशवाहा ने प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त किया है. साक्षी को 500 में से 493 अंक प्राप्त हुए है.

रीवा के अनिमेष को 500 में से 496 अंक मिले-
रीवा के अनिमेष वर्मा ने 10वीं बोर्ड में 500 में से 496 अंक हासिल किए हैं. उन्हें प्रदेश में पांचवां स्थान मिला है. अनिमेष अपने परिवार के साथ अभी शहडोल के बाणसागर देवलोंद में हैं.

इटारसी की श्रद्धा के 95 प्रतिशत अंक-
नर्मदापुरम जिले के इटारसी के रेनबो पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा श्रद्धा नामदेव ने कक्षा 10वीं 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. उनके 500 में से 476 नंबर आए हैं. छात्रा के पिता बृजेश नामदेव ऑटो चलाते हैं.

भोपाल की इशिता के 500 में से 491 अंक आए-
भोपाल की इशिता कपूर ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 98.02 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा इशिता ने बताया कि पापा का देहांत हो चुका है. हमारी आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. मम्मी हाउस वाइफ हैं और हम तीन बहनें हैं. बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी की और स्वयं पर भरोसा रखा. मैंने सिर्फ रीडिंग पर ध्यान दिया. कॉन्सेप्ट क्लियर करने पर फोकस किया. अब मैं 11वीं में पीसीएम लेकर पढ़ाई करूंगी व आईआईटी में दाखिला लेना मेरा लक्ष्य है.

छतरपुर की पल मिश्रा ने 8वें स्थान पर बनाई जगह-
छतरपुर के महाराजा बहु उमा उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा पल मिश्रा ने 10वीं में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है. पल के 500 में से 493 नंबर आए हैं. उनके 98.6 प्रतिशत बने हैं.

दमोह सबसे पीछे-
एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में दमोह जिला प्रदेश में सबसे पीछे है. जिले में एक छात्रा कक्षा दसवीं के टॉप 10 में शामिल हुई है. न्यू बुंदेलखंड पब्लिक स्कूल की छात्रा तरन्नुम रंगरेज ने 500 में से 496 अंक हासिल किए हैं. तरन्नुम ने प्रदेश की टॉप 10 सूची में 5 में स्थान प्राप्त किया है.

मऊगंज के आयुष द्विवेदी को 500 में से 499 नंबर-
मऊगंज जिले के आयुष द्विवेदी ने एमपी बोर्ड 10वीं की में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इन्हें 500 में से 499 अंक मिले हैं.

उज्जैन की चौथी टॉपर सुहानी बोली पूरे साल भर मेहनत की-
एमपी बोर्ड 10वीं में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली सुहानी प्रजापति ने बताया कि सालभर मेहनत की थी. दिनभर में सिर्फ एक घंटे मोबाइल चलाती थी. जूडो व बैडमिंटन खेलती थी, लेकिन 10वीं को लेकर छोड़ दिया था. दीदी ने पढ़ाया था साथ ही पेरेंट्स ने भी बहुत सपोर्ट किया.
जिलों में नरसिंहपुर टॉप पर, नीमच को दूसरा स्थान
डिस्ट्रिक्ट लेवल पर 10वीं के रिजल्ट में नरसिंहपुर के छात्रों ने बाजी मारी. ये जिला टॉप पर है. दूसरे स्थान पर नीमच और तीसरे पर मंडला रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-